Stocks in Focus Today | The Financial Express

Stocks in News: Infosys, HCL, RVNL, Paytm समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Buzzing Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: Infosys, HCL, RVNL, Paytm समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Infosys, HCL Technologies, Wipro, HDFC Bank, Shriram Finance, RVNL, Paytm, Aditya Birla Money, Avenue Supermarts, One97 Communications, PVR, INOX, L&T Tech, Ganesh Housing Corporation, L&T Finance Holdings, Aditya Birla Money जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Wipro

आज यानी 13 जनवरी को आई दिग्‍गज कंपनी Wipro अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही है. इसके अलावा L&T Finance Holdings, आदित्‍य बिरला मनी, जस्‍ट डायल, द अनूप इंजीनियरिंग, च्‍वॉइस इंटरनेशनल, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन और रजनीश वेलनेस भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.

HDFC Bank

शनिवार 14 जनवरी को HDFC Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. वहीं Avenue Supermarts, Infomedia Press, Nouveau Global Ventures, and ZF Steering Gear भी शनिवार को अपने नतीजे जारी करेंगी.

Infosys

IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का मुनाफा दिसंबर तिमाही में QoQ 9.4 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्‍यू तिमाही बेसिस पर 4.9 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 4,65.90 करोड़ डॉलर रहा. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 2.4 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस 15-16 फीसदी से बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है. EBIT मार्जिन गाइडेंस को 21-22 फीसदी पर बरकरार रखा है.

HCL Technologies

IT कंपनी HCL का मुनाफा दिसंबर तिमाही में QoQ बेसिस पर 17.4 फीसदी बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्‍यू 8.2 फीसदी बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 5.3 फीसदी और कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में 5 फीसदी बढ़ा है. टोटक कांट्रैक्‍ट वैल्‍यू 1.6 फीसदी घटा है. एट्रिशन रेट भी 21.7 फीसदी घटा है. कंपनी ने पूरे साल का रेवेन्‍यू ग्रोथ फोरकास्‍ट 13.5-14.5 फीसदी से घटाकर 13.5-14 फीसदी कर दया है. EBIT मार्जिन गाइडेंस भी 18-19 फीसदी से घटाकर 18-18.5 फीसदी कर दिया है.

Shriram Finance

प्राइवेट इक्विटी प्लेयर Apax Partners आर्म डायनेस्टी एक्विजिशन 13 जनवरी को एक ब्लॉक डील के जरिए श्रीराम फाइनेंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकता है. ऐसी खबरें मीडिया के हवाले से आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एपेक्स डील पर 6 फीसदी तक की छूट की पेशकश करेगा. डील साइज ग्रीन शू विकल्प सहित 2,250 करोड़ रुपये है.

Rail Vikas Nigam

कंपनी को 38.97 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसे इस परियोजना के लिए दक्षिण रेलवे से लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है.

Paytm

चीन के अलीबाबा ग्रुप ने गुरुवार को Paytm के पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस में 2.95 फीसदी हिस्सेदारी ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,031 करोड़ रुपये में बेची है. बल्क डील के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने कंपनी के 1,92,00,000 शेयर 536.95 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. हिस्सेदारी बुधवार के बंद भाव से 7 फीसदी से अधिक की भारी छूट पर बेची गई थी.

PVR

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने सिनेमा चेन PVR और आईनॉक्स लीजर के विलय को मंजूरी दे दी है. अगले कुछ दिनों में लिखित आदेश आने की उम्मीद है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 13-01-2023 at 09:01 IST

TRENDING NOW

Business News