Infosys का शेयर दे सकता है 22% रिटर्न, आपको क्‍यों करना चाहिए निवेश | The Financial Express

Infosys ने बढ़ाया रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस, ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, शेयर में दे रहे हैं बड़ा टारगेट प्राइस

Infosys ने पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस और मार्जिन गाइडेंस में इजाफा किया है.

Infosys ने बढ़ाया रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस, ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, शेयर में दे रहे हैं बड़ा टारगेट प्राइस
IT Stock: आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है.

Buy Infosys Stock: आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 1468 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को तिमाही नतीजों के पहले यह 1481 रुपये पर बंद हुआ था. Infosys का दिसंबर तिमाही में रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा है. वहीं कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस और मार्जिन गाइडेंस में इजाफा किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि गाइडेंस में बढ़ोतरी पॉजिटिव ट्रिगर प्‍वॉइंट है. आगे कंपनी की ग्रोथ का फायदा शेयर में भी दिखेगा.

Best Stocks to Invest: साल 2023 के लिए टॉप 10 टेक्निकल पिक, ये शेयर 1 साल में दे सकते हैं 34% तक रिटर्न

1 साल में 22 फीसदी टूटा है शेयर

Infosys के शेयर में बीते 1 साल में 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स में भी 1 साल में तकरीबन इतनी ही गिरावट रही है. वहीं इस साल शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. शेयर के 1 साल का हाई 1954 रुपये है तो 1 साल का लो 1355 रुपये है. IT सर्विसेज कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में QoQ 9.4 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्‍यू तिमाही बेसिस पर 4.9 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 4,65.90 करोड़ डॉलर रहा. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 2.4 फीसदी बढ़ा है.

Titan vs Kalyan Jewellers: किस ज्‍वैलरी स्‍टॉक में होगी कमाई, निवेश के पहले चेक कर लें टारगेट और रिटर्न अनुमान

अनुमान से बेहेतर रही ग्रोथ, गाइडेंस भी मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Infosys में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1760 रुपये रखा है. करंट प्राइस 1468 रुपये के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने 3QFY23 में मजबूत रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज किया. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 2.4 फीसदी बढ़ा है, जो अनुमान से बेहतर है. दिसंर तिमाही में कंपनी को बड़ी डील हासिल हुई हैं. इसमें तिमाही आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ रही. डील साइज 3QFY21 के बाद सबसे बड़ी है.

कुछ वट्रिकल में कमजोरी के बाद भी Infosys ने FY23 के लिए कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 16.0-16.5 फीसदी कर दिया है. EBIT मार्जिन QoQ फ्लैट 21.5% रहा है. ब्रोकरेज का कहना है FY23 में कंपनी का मार्जिन 21.2 फीसदी रह सकता है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज भी पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Infosys पर Buy रेटिंग दी है और 1800 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही में रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा है. बड़ी साइज की डील हासिल करने में सफलता मिली है. कंपनी ने FY24/FY25 के लिए EPS अनुमान में बदलाव नहीं किया है.

ब्रोकरेज हाउस CITI ने भी Infosys पर Buy रेटिंग दी है और 1665 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि FY24 के EPS अनुमान में 1 फीसदी की हल्‍की कटौती की है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा. वहीं ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिख रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 13-01-2023 at 10:34 IST

TRENDING NOW

Business News