IndusInd Bank Stock Price: निजी सेक्टर के IndusInd Bank के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज बैंक का शेयर करीब 5.5 फीसदी मजबूत होकर 924 रुपये पर पहुंच गया. इसके पहले बुधवार को शेयर 879 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 1631 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. अलग अलग ब्रोकरेज के टारगेट को देखें तो इसमें 62 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ITC ने तोड़ा बड़ा हर्डल, शेयर 3 साल बाद 300 रु के पार, शॉर्ट टर्म में दे सकता है बेहतर रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 1420 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 879 रुपये के लिहाज से इसमें 62 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. का कहना है कि FY23E/FY24E के लिए IndusInd Bank का PPoP/लोन में 5 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ, RoAs 1.7%/1.9% और RoEs 15%/16% रह सकता है. ब्रोकरेज का कहना कि जून तिमाही के नतीजों में सरप्राइजिंग यह है कि ओवरआल आपरेटिंग प्रॉफिट मोमेंटम बना हुआ है और इसमें सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ रही है. NII ग्रोथ 16 फीसदी रही है. NIM स्टेबल है और यह 4.21 फीसदी है. जनरल बैंकिंग फीस सालाना आधार पर 78 फीसदी और तिमाही आधार पर 60 फीसदी बढ़ी है. डिस्ट्रीब्यूशन इनकम सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़ गई है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है और 1300 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 879 रुपये के लिहाज से इसमें 48 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का आपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर NII ग्रोथ के चलते अनुमान के मुताबिक रहा है. हालांकि हासर स्लीपेजेज के चलते एसेट क्वालिटी रेश्यो में मामूली बढ़ोतरी हुई है. कंज्यूमर और कॉरपोरेट बिजनेस में स्टडी ट्रेंड के चलते मैनेजमेंट को लोन ग्रोथ मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी के PAT में FY22-24 के दौरान 35 फीसदी CAGR ग्रोथ रह सकती है. जबकि FY24 में RoE 15.2 फीसदी रह सकता है.
IndusInd Bank के नतीजे
IndusInd Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक का मुनाफा मुख्य रूप से बैड लोन के घटने के चलते बढ़ा है. इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की इस तिमाही में ब्याज से होने वाली इनकम 9.5 फीसदी बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बैंक की जून के अंत तक ग्रॉस NPA सुधरकर 2.35 फीसदी रह गया, जो जून, 2021 तक 2.88 फीसदी था. बैंक का नेट एनपीए 0.84 फीसदी रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)