Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में जिस एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की, उसके शेयर इस साल अब तक 21 फीसदी उछल चुके हैं. भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले बिग बुल झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) में अपनी हिस्सेदारी कम की. इसके भाव पिछले साल 47 फीसदी से अधिक उछले थे और इस साल 2022 में अब तक 21 फीसदी मजबूत हो चुके हैं.
बीएसई पर मौजूद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में अब राकेश झुनझुनवाला का नाम नहीं दिखाई दे रहा क्योंकि नियमों के मुताबिक किसी निवेशक की 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी होने पर उनकी हिस्सेदारी का खुलासा नहीं करना होता है. ट्रेंडीलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक प्रकाश पाइप्स में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी दिसंबर 2021 तिमाही में एक फीसदी से कम हो गई है.
पिछली तिमाही में Prakash Pipes के भाव 18% कमजोर
प्रकाश पाइप्स के भाव पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 18 फीसदी टूटे थे. सितंबर तिमाही के अंत में झुनझुवाला के पास इस कंपनी के 25 लाख शेयर थे यानी कि 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी जो दिसंबर तिमाही में घटकर 1 फीसदी से कम हो गई. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs0 ने भी दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को तिमाही आधार पर 1.93 फीसदी से कम कर 1.45 फीसदी कर दिया है.
Nazara Tech में बिग बुल की हिस्सेदारी में बदलाव नहीं लेकिन FPI की बढ़ी
प्रिंस पाइप्स में बिग बुल झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी कम की है लेकिन नजारा टेक की शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि नजारा टेक में म्यूचुअल फंड्स और एफपीआई (फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स)ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. बीएसई पर मौजूद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स की नजारा टेक में हिस्सेदारी 4.02 फीसदी से बढ़कर 4.07 फीसदी और एफपीआई ने अपनी हिस्सेदारी को 8.29 फीसदी से बढ़ाकर 11.20 फीसदी कर दिया है. कंपनी के दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक के 32.94 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 10.10 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. दिसंबर तिमाही में नजारा टेक के भाव महज 0.3 फीसदी मजबूत हुए थे, लेकिन दिसंबर में 5.24 फीसदी और पिछले छह महीने में 29.22 फीसदी मजबूत हुए.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)