Indian Overseas Bank Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने आंकड़े जारी किये हैं. बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में बैंक को शुद्ध लाभ 33.2 फीसद बढ़कर 501 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इस तिमाही में 376 करोड़ रुपये था.
छमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपये रहा
आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में खत्म हुई छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इस अवधि में 703 करोड़ रुपये था. आंकड़ों की मानें तो बैंक की इस तिमाही में कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून तिमाही में यह 5,028 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.
बैंक के डिपॉजिट में भी इजाफा
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की सितंबर तिमाही में बैंक का कुल कारोबार 4,23,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं बैंक का डिपॉजिट 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि इस तिमाही में एनपीए का अनुपात पहले के मुकाबले 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2.56 फीसद हो गया है. बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 4,717.61 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इस अवधि में 4,255 करोड़ रुपये थी
पहली तिमाही में बैंक का प्रदर्शन
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक के शुद्ध मुनाफे में 20 फीसदी का इजाफा हुआ था. अप्रैल से जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 392 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि इस दौरान बैंक की कुल आय पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले कम रही. जून तिमाही में बैंक की कुल आय 5,028 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल इस अवधि में बैंक की आय 5,607 करोड़ रुपये रिकॉर्ड की गई थी.