Upcoming IPO: एलईडी लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी IKIO लाइटिंग लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर्स – हरदीप सिंह और सुरमीत कौर द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
NCD : 10 साल के निवेश पर मिलेगा 10.10% तक सालाना रिटर्न, आज से खुला इनवेस्टमेंट का नया ऑप्शन
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
इश्यू के तहत मिलने वाली रकम में से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा. वहीं, 236.68 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, IKIO सॉल्यूशंस के लिए नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक नई फैसिलिटी स्थापित करने में किया जाएगा. इसके साथ ही फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य में भी होगा. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा.
Credit Card से कैश निकालना कितना सही? क्या है इसका नफा-नुकसान? जानिए हर जरूरी सवाल का जवाब
कंपनी के बारे में
IKIO लाइटिंग लाइट एमिटिंग डायोड (LED) लाइटिंग सॉल्यूशंस मैन्युफैक्चर करती है. यह मुख्य रूप से एक ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है और ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स को डिजाइन के साथ ही डेवलप, मैन्युफैक्चर और सप्लाई करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड के तहत डिस्ट्रीब्यूट करती है. कंपनी के पास चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से एक उत्तराखंड में सिडकुल हरिद्वार इंडस्ट्रियल पार्क में और तीन नेशनल कैपिटल रीजन में नोएडा में स्थित है. वित्तीय वर्ष 2022 में ऑपरेशन से IKIO लाइटिंग का राजस्व 55.47 प्रतिशत बढ़कर 331.84 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2021 में 213.45 करोड़ रुपये था. हालांकि, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 75.37 प्रतिशत बढ़कर 50.52 करोड़ रुपये हो गया, जो इस अवधि के दौरान 28.81 करोड़ रुपये था.
(इनपुट-पीटीआई)