
ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऐप लांच किया है. Insta BIZ ऐप के जरिए बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग सर्विसेज के लिए आसानी हो जाएगी. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऐप के जरिए ग्राहकों को 150+ बिजनस बैंकिंग सर्विसेज तुरंत उपलब्ध हो जाएंगी और पूरी तरह से डिजिटल मैनर से. इस ऐप के जरिए उन सभी को बैंकिंग सर्विसेज शुरू करने में मदद मिलेगी जिनका अभी तक ICICI Bank में खाता नहीं है. ऐप के जरिए चालू खाता, एफडी शुरू करने जैसी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा भी मिलेगी. इस ऐप के जरिए प्रीपेड मोबाइल या डीटीएच जैसी सुविधाओं के लिए पेमेंट भी कर सकते हैं. ऐप के जरिए ग्राहक 15 लाख तक का ओवरड्राफ्ट बिना किसी कोलैटरल के ले सकेंगे. इसके अलावा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 10 करोड़ रुपये तक का इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट बिना फिजिकली डॉक्यूमेंट्स जमा किए ले सकेंगे.
Insta BIZ के जरिए ये सुविधाएं इंस्टैंट उपलब्ध
- ऐप के जरिए अपने फोन पर ही चालू खाता खोल सकते हैं और खाता संख्या भी अपनी पसंद से चुन सकते हैं और बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं.
- कुछ सेंकड्स में ही अपनी जरूरतों के मुताबिक एफडी शुरू कर सकते हैं.
- वेंडर को इंस्टैंट पेमेंट कर सकते हैं.
- सप्लायर से मिलने वाले बिल को ऐड कर सकते हैं जिससे ड्यू डेट पर पेमेंट हो
- इस प्लेटफॉर्म के जरिए जेनेरेट किए गए इनवॉयस और बिल को जीएसटी फाइलिंग प्लेटफॉर्म पर भेजा जा सकेगा.
- अपने सभी सेल्स, कैश पोजिशन, टोटल बिल्स पेड और टोटल इनवॉइस को एक स्थान पर देख सकेंगे.
- ऐप के जरिए में BizCircle से अन्य कारोबारियों से जुड़ सकेंगे जिससे आपको कारोबारी समाधाम मिलेंगे और कारोबारी विस्तार करने में आसानी होगी.
- आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर अपने कारोबार को प्रमोट करने के लिए प्रमोशनल कैंपेन चला सकेंगे.
- फ्रेंचाइजीज या शोरूम से कैश पिकअप की सुविधा.
- अपने सभी पेयर्स को एक आभासी खाता संख्या एसाइन कर सकते हैं और ऑटोमेटेड पेमेंट रिपोर्ट्स पा सकते हैं.
- 15 लाख रुपये तक के कोलैटरल फ्री इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट की सुविधा.
- बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 10 करोड़ रुपये तक इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को सबमिट किए.
- ऑनलाइन होम लोन, ऑटो लोन इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे.
- एक सिंगल अपलोड के जरिए कई लोगों को फंड ट्रांसफर कर सकेंगे.
- बिने पेयी ऐड किए 20 हजार रुपये तक की राशि को इंस्टैंटली भेज सकेंगे.
- सभी जरूरी सेवाओं के लिए पेमेंट कर सकेंगे. प्रीपेड मोबाइल, डीटीएच के बिल का भुगतान कर सकेंगे.
- फास्टैग खरीद सकेंगे और उसे यूजेज के मुताबिक रिचार्ज कर सकेंगे.
- एक सिंगल क्लिक पर जेनेरेट जीएसटी चालान का भुगतान कर सकेंगे.
- आसान प्रक्रिया के तहत इनकम टैक्स और टीडीएस पेमेंट कर सकेंगे.
- चेक बुक के लिए ऑर्डर कर सकेंगे.
- डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.