Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HUL, Wipro, IndusInd Bank, Ambuja Cements, Vedanta, Canara Bank, Grasim Industries, Rallis India, HDFC Life, Havells India, Ceat, Century Plyboards, Gland Pharma, Tata Communications, Mastek, Agro Tech Foods, Reliance Industrial Infrastructure, ICICI Lombard, L&T Finance Holdings, Krsnaa Diagnostics, Ansal Housing जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Wipro, IndusInd Bank
आज यानी 20 जुलाई को Wipro और IndusInd Bank जैसी दिग्गज कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आने हैं. इनके अलावा Havells India, Ceat, Century Plyboards, Gland Pharma, Syngene International, Tata Communications, Hathway Cable & Datacom, Mastek, Agro Tech Foods, Newgen Software Technologies और Reliance Industrial Infrastructure के भी नतीजे आएंगे.
Hindustan Unilever
HUL का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 2289 करोड़ रुपये रहा है. वाूल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी रही, जबकि EBITDA मार्जिन 100 bps घटकर 23.2 फीसदी पर आ गया. रेवन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 14,272 करोड़ रुपये रहा.
HDFC Life
HDFC Life Insurance का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 365 करोड़ रुपये राहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 302 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी के कुल एनुअल प्रीमियम इक्यूवैलेंट (APE) में 22 फीसदी ग्रोथ रही, वहीं न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में भी 27 फीसदी ग्रोथ रही और यह 4776 करोड़ रुपये रहा.
Ambuja Cements
Ambuja Cements का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 25.5 फीसदी घटकर 865.44 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, जून तिमाही के लिए रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.1 फीसदी बढ़कर 8,033 करोड़ रुपये हो गया.
Vedanta
Vedanta ने कहा है कि कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 1 रुपये अंकित मूल्य पर 19.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड 7,250 करोड़ रुपये है और पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई, 2022 है.
Canara Bank
Canara Bank ने कहा है कि उसने इस महीने बेसल III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड जारी करके 2000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने 15 जुलाई, 2022 को 2000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड जारी किए.
Grasim Industries
आदित्य बिड़ला ग्रूुप कंपनी Grasim Industries ने कहा है कि बोर्ड ने अगले 5 साल में 2000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बिल्डिंग मैटेरियल सेग्मेंट के लिए बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में प्रवेश को मंजूरी दे दी है.
Rallis India
टाटा ग्रुप कंपनी Rallis India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.1 फीसदी घटकर 67.5 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, डोमेस्टिक क्रॉप केयर बिजनसे में 17.1 फीसदी की बए़ोतरी रही, जबकि निर्यात में 51 फीसदी की ग्रोथ रही है. Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.5 फीसदी बढ़कर 862.8 करोड़ रुपये हो गया.