Market Outlook: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (20 जनवरी) घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत हुई है. एनालिस्ट्स के मुताबिक आज इंट्रा-डे में वोलैटिलिटी बने रहने के आसार हैं. मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के मुताबिक तकनीकी रूप से निफ्टी में तेजी का रूझान वापस हासिल करने के लिए 17900 के ऊपर बनाए रखने की जरूरत है. तापसे के मुताबिक निफ्टी 18389 के ऊपर पहुंचता है तो इसमें एक बार बुलिश रूझान दिख सकता है. हालांकि अगर 17900 के नीचे फिसलने पर इस पर बिकवाली का दबाव दिख सकता है.
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज रिलायंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, वीए टेक वाबेग, स्टरलाइट टेक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, एचयूएल, बॉयोकॉन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हैवेल्स इंडिया, पीएनबी हाउसिंग, सीसीआई, एमफेसिस, शॉपर्स स्टॉप और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा. वहीं एक्सपर्ट ने इंट्रा-डे में आईपीसीए लैबोरेट्रीज, डेल्टा कॉरपोरेशन और टाटा केमिकल्स पर दांव लगाया है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर आज फोकस
- Reliance: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च 2021 के पहले के बकाए स्पेक्ट्रम पेमेंट्स को पूरी तरह चुकता कर दिया है. जियो ने दूरसंचार विभाग को 30791 करोड़ रुपये चुकाए हैं. रिलायंस जियो के इस फैसले से उसे करीब 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी क्योंकि इस बकाए को वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2035 तक चुकाया जा सकता था लेकिन फिर इस पर 9.3-10 फीसदी सालाना ब्याज देना होता. रिलायंस जियो ने इसे समय से पहले चुकता कर ब्याज की बचत कर ली है.
- Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा की योजना अगले हफ्ते बेसेल-3 के तहत एडीशनल टियर-1 बॉन्ड्स क जारी कर 1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. हालांकि बैंक इस राशि को बढ़ा सकता है क्योंकि यह अभी अंडर प्रोसेस है.
- ONGC, Oil India: वेस्टर्न ऑफशोर फील्ड्स में मोबलाइजिंग इक्विपमेंट में देरी के चलते ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का उत्पादन दिसंबर में 3 फीसदी गिर गया और 16.5 लाख टन क्रूड ऑयल उत्पादित हुआ. हालांकि ऑयल इंडिया का उत्पादन 5.4 फीसदी बढ़कर 2,54,360 टन रहा.
- VA Tech Wabag: चेन्नई की प्योर-प्ले वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी वीए टेक वाबेग डीसैलिनेशन प्रोजेक्ट्स पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी का मानना है कि भारत, उत्तरी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया (मुख्य रूप से सऊदी अरब और इजिप्ट) में अगले पांच सालों में इसमें ग्रोथ की काफी गुंजाइश है.
- Sterlite Technologies: दिसंबर 2021 तिमाही में एक ग्राहक के लिए वन-टाइम प्रोवेजनिंग के चलते स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को 137 करोड़ का नुकसान हुआ. एक साल पहले दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी को 86.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 3.12 फीसदी बढ़कर 1370.96 करोड़ रुपये रहा.
- JSW Energy: जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कंसालिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिसंबर 2021 तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 790.14 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मुनाफा हायर शॉर्ट-टर्म (मर्चेंट) सेल्स, ऑपरेशंस व मेंटनेंस कॉस्ट में कमी के चलते कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई.
- Bajaj Auto: कम बिक्री के चलते दिग्गज दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दिसंबर 2021 तिमाही में 17 फीसदी गिरकर 1430 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले यह मुनाफा 1716 करोड़ रुपये था.
- इन कंपनियों के आज नतीजे: आज एचयूएल, बॉयोकॉन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हैवेल्स इंडिया, पीएनबी हाउसिंग, सीसीआई, एमफेसिस, शॉपर्स स्टॉप और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में आईपीसीए लैबोरेट्रीज, डेल्टा कॉरपोरेशन और टाटा केमिकल्स पर दांव लगा सकते हैं.
- IPCALAB: 1,056- 1,048 रुपये की प्राइस रेंज में 1,105 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,024 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- DELTACORP: 289- 286 रुपये की प्राइस रेंज में 278 रुपये का स्टॉप लॉस रख 304 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- TATACHEM: 1,006- 998 रुपये की प्राइस रेंज में 1,040 रुपये के टारगेट प्राइस और 979 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)