Aarti Industries Made Investors Wealthy: क्या आपने कोई निवेश की ऐसी स्कीम सुनी है, जहां महज 10 साल में 30 गुना या 3000 फीसदी रिटर्न मिले. अगर नहीं सुना है ते जान लें कि ऐसा हुआ है. असल में शेयर बाजार में निवेश का अगर सही विकल्प मिल जाए तो आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है, वह भी बेहद कम समय में. स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Aarti Industries ने महज 10 साल में निवचेशकों को करोड़पति बना दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 23 रुपये से बढ़कर 678 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के फंडज्ञमेंटल इतने मजबूत हैं कि आगे भी इसमें तेजी आने का अनुमान है.
10 साल में 3000% चढ़ा शेयर
Aarti Industries के शेयरों में बीते 10 साल में शानदार तेजी आई है और यह टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल है. 20 नवंबर 2012 को शेयर 23 रुपये के भाव पर था, जबकि आज 24 नवंबर 2022 को शेयर 677 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसका भाव 30 गुना बढ़ गया है. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 10 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसका पैसा बढ़कर 30 लाख रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 976 रुपये है. यानी यह अपने पीक से अभी कुछ डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 1 साल का लो 584 रुपये है.
कहां तक जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 800 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 670 रुपये के आस पास है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर में यह लीडिंग कंपनी है. मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर है. लंबी अवधि में कंपनी की ग्रोथ बेहतर दिख रही है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि FY23-25 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT ग्रोथ 14%/24%/ 28% CAGR रह सकती है. हालांकि डिमांड में सुस्ती शॉर्ट टर्म के लिए एक कंसर्न है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Aarti Industries में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 845 रुपये का दिया है. यानी इसमें करीब 20 से 22 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. ब्रोकरोज का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. आगे ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)