HDFC profit and income rose | The Financial Express

HDFC को 3691 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड इनकम डबल से अधिक, लोन बुक मजबूत

HDFC को दिसंबर तिमाही में 3,690.80 करोड़ का मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 3,260.69 करोड़ रुपये रहा था.

HDFC को 3691 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड इनकम डबल से अधिक, लोन बुक मजबूत
HDFC का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी गढ़ गया है.

HDFC Q3FY23: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी गढ़ गया है. इस दौरान कंपनी को 3,690.80 करोड़ का मुनाफा हुआ. जबकिएक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,260.69 करोड़ रुपये रहा था. मजबूत लोन डिस्‍बर्सल और स्‍टेबल यील्‍ड के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा. इस दौरान रेवेन्‍यू और नेट इंटरेस्‍ट इनकम में भी ग्रोथ देखने को मिली है.

नेट इंटरेस्‍ट इनकम 4840 करोड़

HDFC का नेट इंटरेस्‍ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4840 करोड़ हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 4284 करोड़ रुपये रहा था. जबकि लेंडर का कुल इंटरेस्‍ट इनकम सालाना आधार पर 11055 करोड़ से बढ़कर 14,457 करोड़ हो गया है. इसमें 30% ग्रोथ रही. कुल रेवेन्‍यू 15,230.12 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,783.60 करोड़ रुपये था.

लोन बुक बेहतर हुआ

HDFC की लोनबुक बेहतर हुई है. इनडिविजुअल लोन में 18 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि कुल लोन बुक AUM का 13 फीसदी रहा. दिसंबर तिमाही में HDFC ने 8,892 करोड़ के लोन बांटे. इनडिविजुअल लोन के लिए कलेक्‍शन एफिसिएंसी कम्‍युलेटिव बेसिस पर 99 फीसदी रहा.

डिविडेंड इनकम डबल से अधिक

इस बीच, तिमाही के दौरान डिविडेंड इनकम डबल से अधिक बढ़कर 482 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर को समाप्त 9 महीनों के दौरान, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इनडिविजुअल अप्रूवल और डिस्‍बर्समेंट में 21% और 23% की ग्रोथ रही. कंपनी की एसेट क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग नॉन इनडिविजुअल लोन नॉन इनडिविजुअल पोर्टफोलियो का 3.89% रहा. दिसंबर 2022 तक HDFC का कैपिटल एडीक्‍वेंसी रेश्‍यो 23.7% था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 02-02-2023 at 16:02 IST

TRENDING NOW

Business News