HDFC Ltd Q2 Results: भारत की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एचडीएफसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 5,670 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
कैसे रहे HDFC के नतीजे
कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 38,603 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 43,927 करोड़ रुपये हो गई है. स्टैंडअलोन आधार पर, इसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 3,780 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में टोटल इनकम (स्टैंडअलोन) 12,226 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,036 करोड़ रुपये हो गई है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में 13 फीसदी का इजाफा
दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष के 4,110 करोड़ रुपये की तुलना में 4,639 करोड़ रुपये रही, यानी इसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर तिमाही के अंत में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4 फीसदी रहा.
(इनपुट-पीटीआई)