
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के कोविड वैक्सीनेशन का खर्च वहन करने का एलान किया है. बैंक ने कहा है कि वह वैक्सीन की दो अनिवार्य डोज पर होने वाले खर्च का भुगतान कर्मचारियों को करेगा. इससे पहले, प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक भी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के कोविड वैक्सीनेशन का खर्च उठाने का एलान कर चुका है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट, रिलांयस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीवीएस, एक्सेंचर, कॉग्निजेट, सिफी, फ्लिपकॉर्ट समेत कंपनियां अपने कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन पर होने वाले व्यय खुद वहन करने की घोषणा कर चुकी हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. हालांकि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसके टीके लगाए गए. इस महीने की शुरुआत 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक लोगों और 45 वर्ष से अधिक के बीमार लोगों (कोमॉर्बिटीज से पीड़ित) को वैक्सीन के टीक लगाए जा रहे हैं. 12 मार्च सुबह तक देश में कुल 2.61 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें… Flipkart अपने कर्मचारियों के COVID वैक्सीनेशन का उठाएगी खर्च
Flipkart, RIL समेत कई कंपनियां कर चुकी हैं एलान
आईसीआईसीआई बैंक के अलावा, इंफोसिस, विप्रो, एक्सेंचजर, कॉन्गिजेंट, माइंडट्री, सिफी, इंफोसिस, एक्सेंचर, कैपजेमिनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर कंपनी और रिन्यू पावर समेत कई कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को अपने खर्च पर वैक्सीन लगवाने की घोषाणा की है. इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति और क्रिस गोपालकृष्णन और कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक उन बिजनस लीडर्स में हैं जिन्हें यह टीका लगाया जा चुका है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.