HDFC Bank: तिमाही नतीजों के बाद शेयर में आई तेजी, क्‍या आपको लगाना चाहिए दांव? | The Financial Express

HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश

Bank Share to Buy: HDFC Bank के तिमाही नतीजे बाजार को पसंद आए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश
Banking Stock: निजी सेक्‍टर के लीडिंग बैंक HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.

HDFC Bank Stock Price: निजी सेक्‍टर के लीडिंग बैंक HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर इंट्राडे में करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 1621 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1601 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के लिए वित्‍तीय नतीजे पेश किए थे, जो बाजार को पसंद आ गए हैं. बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है तो एसेट क्‍वालिटी भी बेहतर हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी बैंकिंग सेक्‍टर का यह स्‍टॉक खरीदने की सलाह दे रहे हैं. शेयर में 1 साल में 6 फीसदी तो 5 साल में 65 फीसदी तेजी आ चुकी है.

नतीजे अनुमान के मुताबिक

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1930 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 1600 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC Bank के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कोर PPoP और NII में ग्रोथ रही है. मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है. रिटेल सेग्‍मेंट से बूस्‍ट मिलने से लोन ग्रोथ मजबूत रहा है. कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिली है.

HCL Tech आज सेंसेक्‍स का टॉप लूजर, 900 रु के नीचे जाएगा शेयर या 1250 रु के पार

26 फीसदी मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने HDFC Bank में 1840 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है, तो येस सिक्‍यो‍रिटीज ने 2020 रुपये के लक्ष्‍रू के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में 1601 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यहां 2020 रुपये के टारगेट को देखें तो शेयर में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

आगे भी बना रहेगा बैंक का मुनाफा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वालिटी बेहतर हो रही है, रीस्‍ट्रक्‍चर बुक मॉडरेट हुआ है. PCR हेल्‍दी है और प्रोविजनिंग बफर एसेट क्‍वालिटी को सपोर्ट कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY22-25 के दौरान बैंक के PAT में 19 फीसदी CAGR ग्रोथ रहेगी. जबकि FY25 मे RoA/RoE 2%/17.7% रह सकता है.

TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?

दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा

HDFC Bank का मुनाफा दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 10,342.2 करोड़ रुपये था. बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इस दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर इनकम सालाना आधार पर 40,651.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई है.

बैंक की एसेट क्‍वालिटी में सुधार

एसेट क्वालिटी के लिहाज से देखें तो मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस नॉन परफार्मिंग एसेट (NPA) तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.23 फीसदी पर स्थिर रहा. नेट NPA भी 0.37 फीसदी से घटकर 0.33 फीसदी रहा. प्रॉविजन और कॉन्टिजेंसी 2,806.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का प्रॉविजन और कॉन्टिजेंसी 2,994 करोड़ रुपये था. बैंक का कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल एसेट्स पर 4.1 फीसदी और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स पर आधारित 4.3 फीसदी रहा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 16-01-2023 at 10:41 IST

TRENDING NOW

Business News