HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. ताजा आकड़ों के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 में अच्छा मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट 18.5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 12,259.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,342.2 करोड़ रुपये था. आज जारी आकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
HDFC Bank Q3 Results: 1.23% पर स्थिर रहा ग्रॉस NPA
एचडीएफसी बैंक ने संबंधित रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में कुल आय 40,651.60 रुपये रहा था. एसेट क्वालिटी के लिहाज से देखें तो चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस नॉन परफार्मिंग एसेट (NPA) तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.23 फीसदी पर स्थिर रहा. नेट NPA की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में तिमाही आधार पर बिना बदलाव के बैंक का नेट NPA 0.33 फीसदी रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह नेट NPA 0.37 फीसदी पर था.
Wipro Q3 Results: विप्रो के तिमाही नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 3% बढ़ा, रेवेन्यू में 14.3% का इजाफा
HDFC Bank Q3 Results: नेट इंटरेस्ट इनकम में 25% का उछाल
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक FY23 की दिसंबर तिमाही में प्रॉविजन और कॉन्टिजेंसी 2,806.4 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का प्रॉविजन और कॉन्टिजेंसी 2,994 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 24.6 फीसदी बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (FY22 की दिसंबर तिमाही) में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 18.443.5 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक का कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल एसेट्स पर 4.1 फीसदी और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स पर आधारित 4.3 फीसदी रहा.