Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, Avenue Supermarts, Adani Enterprises, L&T Infotech, Bajaj Auto, Shree Cement, Birla Corporation, Adani Ports and Special Economic Zone, Tata Elxsi, Dilip Buildcon, Ahluwalia Contracts (India), ZEE Entertainment Enterprises, Oberoi Realty, Olectra Greentech, Ujjivan Small Finance Bank, NBCC (India), Narayana Hrudayalaya, Aditya Birla Money, Inox Wind, ACC, PVR, Can Fin Homes, Tata Metaliks, Bank of Maharashtra जैसे शेयर शामिल हैं.
ACC, PVR
आज यानी 17 अक्टूबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें ACC, PVR के अलावा Can Fin Homes, Craftsman Automation, Heidelbergcement India, Tata Coffee, Tata Metaliks, RPG Life Sciences, Spandana Sphoorty Financial, Indowind Energy, Bank of Maharashtra, Star Housing Finance और Thangamayil Jewellery शामिल हैं.
HDFC Bank
HDFC Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 10,606 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 18.9 फीसदी बढ़कर 21,021.2 करोड़ रुपये हो गई. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस एनपीए 1.23 फीादी और नेट एनपीए 0.33 फीसदी रह गया है.
Avenue Supermarts
डी-मार्ट रिटेल चेन ऑपरेटर Avenue Supermarts का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 64.1 फीसदी बढ़कर 685.8 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू में 36.6 फीसदी ग्रोथ रही और यह 10,638.3 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 33.4 फीसदी बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन मार्जिन 20 बीपीएस गिरकर 8.4 फीसदी हो गया.
Adani Enterprises
कंपनी एक अनडिसक्लोज्ड अमाउंट के लिए कोलकाता स्थित एडवांस एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग कंपनी SIBIA एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी.
L&T Infotech
सितंबर तिमाही में L&T Infotech का मुनाफा तिमाही आधार पर 7.2 फीसदी बढ़कर 679.8 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 6.9 फीसदी बढ़कर 4,836.7 करोड़ रुपये और EBIT 7.8 फीसदी बढ़कर 780.9 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़कर $601 मिलियन हो गया.
Bajaj Auto
सितंबर FY23 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 15.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 1,719.4 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 16.4 फीसदी बढ़कर 10,202.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 25 फीसदी उछलकर 1749.6 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 120 बीपीएस बढ़कर Q2FY23 में 17.2 फीसदी रहा.
Shree Cement
सीमेंट कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 67.2 फीसदी घटकर 189.6 करोड़ रुपये रहा है. ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.9 फीसदी बढ़कर 3,780.9 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 41.7 फीसदी गिरकर 523.3 करोड़ रुपये रहा. जबकि मार्जिन 1,420 बीपीएस घटकर 13.8 फीसदी हो गया.
Birla Corporation
बिड़ला कॉर्प मध्य प्रदेश में मरकी बरका कोयला खदानों के लिए सफल बोलीदाता बना है. भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में मरकी बरका कोयला खदानों के लिए कंपनी को सफल बोलीदाता घोषित किया गया है.
Adani Ports and Special Economic Zone
अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स को साइलो कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए एफसीआई से कांट्रैक्ट मिला है. अडानी लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स को भारतीय खाद्य निगम (FCI) से देश भर में विभिन्न स्थानों पर साइलो कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स उत्तर प्रदेश के कानपुर, गोंडा और संडीला और बिहार के कटिहार में साइलो कॉम्प्लेक्स विकसित और संचालित करेगा.