
देश की प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ लाने की घोषणा की है. एचडीएफसी का आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा और 27 जुलाई 2018 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओं के लिए कीमत पट्टी यानी प्राइस बैंड 1,095 से लेकर 1,100 रुपये प्रति शेयर रखी है. एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक मिलिंद बर्वे ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि एचडीएफसी एमएसी भारत में आकार की दृष्टि से दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका एयूम अर्थात एसेट्स अंडर मैनेजमेंट का मूल्य 2,92,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी के म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में देश की गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है.
बर्वे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आईपीओ का कुल आकार 2,800 करोड़ रुपये का होगा और इसमें से कुछ कंपनी के कर्मियों के लिए आरक्षित रखने के बाद 2,400 करोड़ रुपये का ऑफर आम निवेशकों के लिए होगा. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी एएमसी की संवृद्धि दर बहुत मजबूत है और कंपनी के लाभ में बीते वित्त वर्ष में तकरीबन 31 फीसदी का इजाफा हुआ है. मिलिंद बर्वे ने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का लाभ 550 करोड़ रुपये था जो 2017-18 में बढ़कर 721 करोड़ रुपये हो गया.
एचडीएफसी एएमसी का पिछले पांच साल के दौरान इक्विटी रिटर्न (आरओई) लगातार 40 फीसदी रहा है. एचडीएफसी एएमसी एचडीएफसी लिमिटेड और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट की संयुक्त उद्यम कंपनी है और इस कंपनी की देश के म्यूचुअल फंड क्षेत्र में 13.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ 25, 26 और 27 जुलाई को उपलब्ध रहेगा और इश्यू का प्राइस बैंड 1,095 से लेकर 1,100 रुपये है और बिड्स में न्यूनतम 13 शेयर होंगे और उसके बाद 13 इक्विटी के गुणक के रूप में इसमें निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि पांच रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य के कुल 25,457,555 इक्वि टी शेयर के आईपीओ जारी किए जाएंगे जिनमें एचडीएफसी 85,92,970 शेयर और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट 1,68,64,585 इक्विटी शेयर बेचकर धन जुटाएगी.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.