HCL Tech Q3 Results : एचसीएल टेक का मुनाफा 19% बढ़ा, रेवेन्यू 19.56% बढ़ी, तीसरी तिमाही में हुईं 17 बड़ी डील्स | The Financial Express

HCL Tech Q3 Results : एचसीएल टेक के मुनाफे में 19% और रेवेन्यू में 19.56% का इजाफा, तीसरी तिमाही में हुईं 17 बड़ी डील्स

HCL Tech Q3 Results : एचसीएल टेक ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के बेहतर नतीजों के बावजूद पूरे साल (FY23) के रेवेन्यू गाइडेंस में मामूली कटौती की है.

HCL Tech Q3 Results, एचसीएल टेक के तिमाही नतीजे
HCL Tech Q3 Results : देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक (HCL Tech) ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. (File Photo)

HCL Tech Q3 Results : देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक (HCL Tech) ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. हालांकि चौथी तिमाही में नई चुनौतियों का जिक्र करते हुए कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में मामूली कटौती की है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी ने करीब 3000 हजार कर्मचारियों की नेट हायरिंग करने की जानकारी भी अपने तिमाही नतीजों के साथ ही दी है.

4,096 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

एचसीएल टेक ने गुरुवार को घोषित नतीजों में बताया कि 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीन महीनों (Q3FY23) के दौरान उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,096 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY22) के 3,442 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है. सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा है. सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 3,489 करोड़ रुपये रहा था.

कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में 19.56% का इजाफा

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू (consolideted revenue from operations) में भी 19.56 फीसदी की अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान HCL Tech ने 26,700 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू कमाई, जबकि दिसंबर 2021 में खत्म तीन महीनों में यह रकम 22,331 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान 17 बड़ी डील्स मिलने की जानकारी भी अपने नतीजों के साथ दी है. इन 17 डील्स में 7 सर्विसेज़ से जुड़ी हैं, जबकि 10 डील्स सॉफ्टवेयर सेगमेंट की हैं.

Also Read : Paytm में आज भारी गिरावट, IPO प्राइस से 75% टूटा शेयर, बेचकर निकल लें या करें और इंतजार

दिसंबर तिमाही में नेट हायरिंग 2,945

31 दिसंबर 2022 को HCL Tech के कर्मचारियों की संख्या 2 लाख 22 हजार 270 थी, जो पिछली तिमाही के अंत में मौजूद कुल कर्मचारियों की संख्या से 2,945 अधिक है. यानी इस दौरान नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों को माइनस करने के बाद भी इतने नए कर्मचारी कंपनी से जुड़े हैं.

FY23 के रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती

HCLTech ने तीसरी तिमाही के बेहतरीन नतीजों के बावजूद पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में मामूली कटौती की है. कंपनी ने पहले कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में रेवेन्यू ग्रोथ 13.5-14.5% रहने का अनुमान जाहिर किया था, जिसे अब घटाकर 13.5%-14.0% कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी एनुअल सर्विसेज रेवेन्यू का गाइडेंस भी 16%-17% के पिछले अनुमान से घटाकर 16%-16.5% कर दिया है. कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में इस कटौती के लिए चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 के दौरान संभावित सीजनल फैक्टर्स को वजह बताया है.

Also Read : दिसंबर में 5.72% रही खुदरा महंगाई दर, एक साल का सबसे निचला स्तर, क्या अब ब्याज दरों में होगी कटौती?

कारोबार में गिरावट नहीं, यूरोप के हालात का असर

हालांकि HCL Tech के चीफ एग्जीक्यूटिव सी विजयकुमार का कहना है कि कंपनी के कारोबार में किसी स्लोडाउन का कोई संकेत नहीं है और उसकी ऑर्डर बुक काफी स्ट्रॉन्ग बनी हुई है. लेकिन यूरोप में कुछ फैसले लेने में हो रही देर का असर पड़ सकता है. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी टीसीएस (TCS) भी अपने तिमाही नतीजे घोषित करते समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुश्किल चुनौतियों का जिक्र करते हुए ऐसी ही बात कर चुकी है. लेकिन इसी सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इस ट्रेंड से अलग जाते हुए गुरुवार को घोषित अपने नतीजों में रेवेन्यू गाइडेंस में इजाफा करके चौंका दिया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-01-2023 at 20:27 IST

TRENDING NOW

Business News