Short Term Investment Strategy: बाजार में ऐसे विकल्प खोज रहे हैं, जहां बेहद कम समय में हाई रिटर्न मिल सके. अगर हां तो मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ शेयरों पर नजर रखें. इन शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है और इनमें 3 से 4 हफ्ते में 8 फीसदी से 20 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल फिलहाल में इन शेयरों में अच्छा मोमेंटम आया है. अब इनमें तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. जब बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है, शार्ट टर्म में आपके पास बेहतर रिटर्न हासिल करने का मौका है.
HCL Technologies
CMP: 1024 रुपये
Buy Range: 1015-995 रुपये
Stop loss: 960 रुपये
Upside: 8% – 12%
HCL Technologies के शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 987 रुपये के लेवल पर डबल बॉटम पैटर्न का ब्रेककआउट किया है. शेयर में अच्छा बाउंसबैक देखने को मिल रहा है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत है. डेली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉटम्स की सीरीज बना रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंट दिखा रहा है. शेयर में जल्द ही 1090-1130 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
Canara Bank
CMP: 268 रुपये
Buy Range: 260-255 रुपये
Stop loss: 238 रुपये
Upside: 15%-20%
वीकली टाइमफ्रेम पर Canara Bank ने 255 रुपये के आस पास से इन्वर्टेड हेड एंड सोल्जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 296 से 308 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
Camlin Fine Sciences Ltd.
CMP: 137 रुपये
Buy Range: 136-133 रुपये
Stop loss: 124 रुपये
Upside: 15% –20% रुपये
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. स्टॉक ने 110 के ट्रेंडलाइन को रीटेस्ट किया और वहां से इसमें बाउंसबैक देखने को मिला है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100, 200 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 155-161 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
Finolex Cables Ltd.
CMP: 499 रुपये
Buy Range: 490-482 रुपये
Stop loss: 460 रुपये
Upside: 11%-15%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न का 493 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100, 200 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 538-558 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)