
गूगल (Google) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) की डिजिटल सब्सिडियरी जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 33,737 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. यह गूगल का किसी भारतीय कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. इसके साथ ही गूगल फेसबुक जैसी उन वैश्विक निवेशकों की सूची में शामिल हो गयी है, जिन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदी है. बता दें कि गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक है.
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केवल 11 सप्ताह में 13 वित्तीय और रणनीतिक निवेशकों को जियो प्लेटफार्म्स की कुल मिला कर 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है. इससे कंपनी मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले ही शुद्ध रूप से कर्ज को खत्म करने में कामयाब रही.
इक्विटी शेयर कर दिए आवंटित
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘सभी जरूरी मंजूरियों के बाद कंपनी की सब्सिडियरी जियो प्लेटफार्म्स को गूगल इंटरनेशनल एलएलसी से 33,737 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.’’ गूगल इंटरनेशनल एलएलसी, गूगल एलएलसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. जियो प्लेटफार्म्स ने इक्विटी शेयर गूगल इंटरनेशनल एलएलसी को आवंटित कर दिए हैं. इसके बाद गूगल इंटरनेशनल एलएलसी की जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 43 मोबाइल ऐप्स पर लगा प्रतिबंध; देखें सभी बैन ऐप की लिस्ट
सस्ते स्मार्टफोन के लिए भी करेंगी पार्टनरशिप
गूगल और जियो प्लेटफार्म्स एंड्रॉयड पर बेस्ड सस्ता स्मार्टफोन बनाने के लिए भी साझेदारी करने वाली हैं. दोनों कंपनियों ने जुलाई में यह जानकारी दी थी. जियो प्लेटफार्म्स में टेलिकॉम कंपनी जियो के अलावा आरआईएल की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, क्लाउड एंड ऐज कंप्यूटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) जैसे डिजिटल एसेट्स शामिल हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.