Silver, Gold Rate Today in India: सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 240 रुपये चढ़कर 52,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह रुपये में आई गिरावट है. पिछले ट्रेड में सोने की कीमत 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोमवार को चांदी में भी 786 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 64,927 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी का भाव 64,141 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 240 रुपये बढ़ गया. पिछले तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को रुपया 12 पैसे फिसलकर 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर होकर 1,925 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट रहकर 25.26 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
वित्त मंत्री के एलानों से दिवाली पर लौटेगी रौनक, ट्रेडर्स को उम्मीद- अच्छी रह सकती है खरीदारी