
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में तेजी और रुपये में गिरावट का असर दिल्ली सराफा बाजार में भी दिखा. आज बुधवार 17 मार्च को राजधानी दिल्ली में प्रति ग्राम गोल्ड के भाव में 60 रुपये की मजबूती दर्ज की गई. इस मजबूती के साथ गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 44,519 रुपये पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी. एक कारोबारी दिन पहले गोल्ड 44,459 रुपये पर बंद हुआ था.
बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने में मजबूती दर्ज की गई लेकिन चांदी की चमक फीकी रही. चांदी के भाव प्रति किग्रा 200 रुपये लुढ़क गए. इस गिरावट के साथ चांदी के दाम 66536 रुपये प्रति किग्रा रह गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 66736 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था.
BSNL की 4G सर्विस कब शुरू होगी? मोदी सरकार ने संसद में दी जानकारी
इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन इंटरेशनल मार्केट में गोल्ड चढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने में तेजी रही जबकि चांदी स्थिर रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1735 अमेरिकी डॉलर (125952.67 रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा =35.3 औंस) पर ट्रेड हुई. इसके विपरीत चांदी 26 डॉलर (1887.48 रुपये) प्रति औंस पर स्थिर रही. तपन पटेल के मुताबिक अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) मीटिंग से पहले इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन गोल्ड मजबूत हुई है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.