Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक बढ़ने का असर आज सोमवार 17 जनवरी को घरेलू बाजार में भी दिखा. दिल्ली सराफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी है और यह प्रति दस ग्राम 176 रुपये महंगा हुआ है. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 47,881 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 47,705 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि सोने के विपरीत आज चांदी की चमक फीकी रही और इसके भाव 61 हजार के करीब रह गए. सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 74.24 रुपये के भाव पर (प्रोविजनल) बंद हुए.
चांदी में 500 रुपये से अधिक की तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में गिरावट रही और इसके भाव 61 हजार के करीब रह गए. इसके भाव में प्रति किग्रा 505 रुपये की फिसलन रही. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,005 रुपये रह गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 61,510 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चमका सोना लेकिन चांदी स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड की चमक बढ़ी है जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1822 अमेरिकी डॉलर (1.35 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 23.03 अमेरिकी डॉलर (1709.97रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.