Go Digit IPO: कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित बीमा कंपनी गो डिजिट (GO Digit) के आईपीओ (IPO )को बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने वापस लौटा दिया है. सेबी ने यह निर्णय गो डिजिट के रेग्युलेटरी कंप्लायंस में कमी के चलते लिया है. कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह की बीमा कंपनी गो डिजिट ने अगस्त, 2022 में सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे.
सेबी ने क्यों लौटाया आईपीओ?
अगस्त, 2022 में आईपीओ के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद Go Digit ने 1,250 करोड़ रुपये के मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा था. हालांकि सेबी ने गो डिजिट के आईपीओ संबंधी दस्तावेज को 30 जनवरी को लौटा दिया. यह कदम सेबी ने कंपनी द्वारा कैपिटल और डिस्क्लोजर शर्तों का अनुपालन नहीं किए जाने की वजह से उठाया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह सेबी की तरफ से मांगी गई जरूरी जानकारियों के साथ अपने दस्तावेजों को फिर से जमा करेगी.
विराट कोहली भी किये हैं निवेश
गो डिजिट क्लाउड पर पूरी तरह से काय करने वाली होने भारत की पहली नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है. Go Digit कई क्षेत्रों में लोगों को बिमा प्रदान करती है. व्हीकल, हेल्थ, ट्रेवल और समुद्री क्षेत्र को बीमा मुहैया कराने वाली इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli)और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी निवेश किया हुआ है.