Adani Total Gas Result: अडानी ग्रुप के शेयर अडानी टोटल गैस का मुनाफा जून तिमाही में फ्लैट रहा है. अडानी टोटल गैस ने जून तिमाही में 138 करोड़ का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा इतना ही रहा था. गैस की ऊंची कीमतों के कारण सीएनजी और पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री में बढ़ोतरी का कंपनी को लाभ नहीं मिला. कंपनी ने गुरूवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है. वहीं डॉबर इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा मामूली बढ़त के साथ 441.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अडानी टोटल: परिचालन आय डबल
अडानी टोटल गैस की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1110 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, कंपनी की कर पूर्व आय इस दौरान 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 228 करोड़ रुपये हो गई. आज कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 3,362 के भाव पर बंद हुआ. बुधवार को यह 3270 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस साल अबतक 93 फीसदी और 1 साल में 271 फीसदी रिटर्न मिला है.
डॉबर इंडिया के नतीजे
वहीं डॉबर इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 441.06 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 438 करोड़ रुपये था. डाबर इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 8.07 फीसदी बढ़कर 2,822.43 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,611.54 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च भी 10.81 फीसदी बढ़कर 2,358.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,128.32 करोड़ रुपये रहा था.