
Adani Green Energy: गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने एक साल में 12 गुना या 1108 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से शेयर में 9 लाख रुपये का निवेश 1.08 करोड़ रुपये बन गया. इस साल जहां कोरोना वायरस महामारी की वजह से अच्छे से अच्छे शेयरों में दबाव रहा, अडानी ग्रीन अपने 1 साल के हाई पर पहुंच गया है. हाल ही में अडानी ग्रीन को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 8 गीगावाट वाला प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग लिंक्ड सोलर कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
अडानी ग्रीन 1 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी
अडानी ग्रीन के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर आज 5 फीसदी की तेजी के साथ 670.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई है. इस भाव के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ पहुंच गया है. यानी कंपनी 1 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली क्लब में शामिल हो गई. 1 साल पहले 16 सितंबर 2019 को शेयर का भाव 55.55 रुपये था, जो 12 गुना बढ़कर 671 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से इसमें महज 1 साल में 1108 फीसदी रिटर्न मिला है.
मार्केट कैप के मामले में कंपनी बजाज फिनसर्व, हिंदुसतान जिंक, भारत पेट्रोलियम, पावरग्रिड, ONGC, NTPC, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डाबल इंडिया लिमिटेड से आगे निकल गई है.
कोरोना काल में भी बंपर मुनाफा
तम अडाणी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. पिछले साल 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी 97.44 करोड़ रुपये के घाटे में थी. इस अवधि में कंपनी की कुल आय 878.14 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की समान तिमाही में आय 675.23 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल निर्यात (बिजली का) भी इस दौरान 24 फीसदी बढ़कर 138.2 करोड़ यूनिट रहा है.
रीन्यूबल एनर्जी क्षेत्र में
कंपनी रीन्यूबल एनर्जी क्षेत्र में काम करती है. कोविड-19 संकट के असर पर कंपनी ने कहा कि इसका उसके कारोबार और वित्तीय हालत पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ है. इस बारे में कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकी के लिए बढ़ रही घरेलू और वैश्विक मांग ने देश में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा बदली है और इसे गति दी है. इस साल अप्रैल में फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटल SA ने कंपनी में 50 फीसदी पार्टनरशिप के लिए 3707 करोड़ रुपए निवेश किए थे. इस पार्टनरशिप के तहत देश के 11 राज्यों में 2.148 गीगावॉट का ऑपरेटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.