
Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट 20 जनवरी से ग्राहकों के लिए अपनी बिग सेविंग्स डेज सेल शुरू कर रही है. यह सेल 24 जनवरी तक चलेगी. हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले यानी मंगलवार से शुरू हो चुकी है. यानी प्लस मेंबर्स अब सेल में खरीदारी कर सकते हैं. इस सेल में स्मार्टफोन्स, अप्लायंसेज, कपड़ों समेत तमाम प्रोडक्ट्स पर ऑफर मौजूद है. HDFC बैंक के ग्राहकों को सेल में कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
स्मार्टफोन्स पर मौजूद ऑफर्स
फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. सेल में realme 7 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है. बाजार में यह 17,999 रुपये है. सेल के दौरान iPhone 11 की कीमत 51,999 रुपये से शुरू है. इस फोन की बाजार में शुरुआती कीमत 54,990 रुपये है. सेल में realme 6 को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Samsung Galaxy F41 की कीमत 19,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये है. Oppo A12 की सेल में कीमत 10,990 रुपये के बजाय 7,990 रुपये है. Mi 10T सीरीज को 39,999 रुपये के बजाय 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Poco M2 को सेल में 12,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. realme X3 Super Zoom की सेल में कीमत 29,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये होगी.
टीवी और अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक छूट
इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट है. इसमें हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 फीसदी तक की छूट है. लैपटॉप 40 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं. सेल के दौरान टीवी और अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक छूट है. टेलिविजन पर 75 फीसदी तक डिस्काउंट है. किचन अप्लायंसेज की कीमत 249 रुपये से शुरू है. फ्रिज की कीमत सेल में 12,490 रुपये से शुरू है. वाटर गीजर की कीमत सेल में 2,099 रुपये से शुरू है. एसी की कीमत 2,099 रुपये से शुरू है. एसी की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है. स्मार्ट टीवीपर 70 फीसदी तक छूट है.
Amazon Great Republic Day Sale: आधे से भी कम दाम पर घर आ जाएगा TV, स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट
फ्लिपकार्ट की सेल में कपड़ों समेत फैशन प्रोडक्ट्स पर 50 से 80 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें मेन स्पोर्ट्स शूज पर 40 से 80 फीसदी की छूट है. जैकेट, टी शर्ट और जींस पर 50 से 80 फीसदी की छूट है. शर्ट, पैंट, ब्लेजर पर 50 से 80 फीसदी का डिस्काउंट है. सेल के दौरान ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमत 99 रुपये से शुरू है. फर्नीचर पर 80 फीसदी तक की छूट है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.