Five Star Business Finance IPO: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी 9 नवंबर को अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन करने जा रही है. ये इश्यू पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्डर्स की ओर से 1,960 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इन इश्यू को बोली के लिए 7 नवंबर को खोला जाएगा. निवेशक कम से कम 31 इक्विटी शेयरों की बोली लगा सकते हैं. ये इश्यू 11 नवंबर तक इन्वेस्टमेंट के लिए खुले रहेंगे.
16 नवंबर को होगा शेयर्स का अलॉटमेंट
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस अपने शेयर्स का अलॉटमेंट करेगी. 18 नवंबर से ये शेयर्स निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होना शुरू होंगे. इसके साथ ही 21 नवंबर को कंपनी के ये शेयर्स स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किये जाएंगे. वहीं कंपनी 17 नवंबर तक उन निवेशकों के पैसे वापस कर देगी, जो इन आईपीओ की बोली में शामिल तो होंगे, लेकिन उन्हें शेयर नहीं मिलेंगे.
व्हॉट्सऐप कम्यूनिटीज का रोल-आउट शुरू, एक ग्रुप में 1024 यूजर्स को जोड़ने की मिलेगी छूट
ये प्रमोटर्स कर रहे हैं अपने शेयर्स की बिक्री
ओएफएस के तहत SCI इनवेस्टमेंट V अपने 166.74 करोड़ शेयर्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स-II 719.41 करोड़ शेयर्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इनवेस्टमेंट II एक्सटेंशन 12.08 करोड़ शेयर्स, नारवेस्ट वेंचर्स पार्टनर्स X मॉरिशस की ओर से 361.44 करोड़ शेयर्स और TPG एशिया VII SF Pte लिमिटेड की तरफ से 700.31 करोड़ शेयर को बिक्री के लिए रखा जाएगा.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
मौजूदा वक्त में TPG एशिया के पास कंपनी की करीब 21.45 फीसदी हिस्सेदारी है. मैट्रिक्स पार्टनर्स के पास 12.67 फीसदी, नारवेस्ट वेंचर्स के पास 10.17 फीसदी और SCI इनवेस्टमेंट के पास कंपनी की 8.81 फीसदी हिस्सेदारी है. ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लीड मैनेजर हैं.
कश्मीर में इस साल सेब की बंपर फसल, लेकिन दाम 30% गिरने से उत्पादक परेशान, सरकार से मांगी मदद
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी की डिटेल
यह कंपनी माइक्रो entrepreneurs और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को सिक्योर्ड बिजनेस लोन प्रोवाइड कराती है. जारी जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में कंपनी की देशभर में 311 ब्रांच हैं. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी की स्थापना 1984 में हुई थी. इस कंपनी का ज्यादा बिजनेस साउथ के राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में फैला हुआ है.