Five Star Business Finance IPO: गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) आज 9 नवंबर से निवेश के लिए खुल गया है. इसे निवेशक 11 नवंबर तब सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी की योजना 1960 करोड़ जुटाने की है. वहीं इसके लिए 450 से 474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर 2022 को जाएगी. ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने आईपीओ में सावधानी के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
निवेश करें लेकिन सावधानी के साथ
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Five Star Business Finance (FBFL) एक NBFC है जो छोटे कारोबारियों को लोन देती है. जून 2022 के अंत तक कंपनी का AUM 5297 करोड़ था. यह वित्त वर्ष 2018 से 48 फीसदी CAGR से बढ़ा है. कंपनी के बिजनेस प्रोफाइल, इस सेक्टर में तगड़ी प्रतियोगिता और माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में रिस्क को देखते हुए इस आईपीओ पर ‘Subscribe with Caution’ की रेटिंग है.
Paytm का शेयर डबल कर सकता है आपके पैसे, भारी डिस्काउंट पर निवेश करने का है मौका
कंपनी के साथ पॉजिटिव
- FBFL का ग्रॉस टर्म लोन ग्रोथ पियर्स में सबसे अच्छा है.
- नए अंडरपेनिट्रेटेड जियोग्राफीज में सफलतापूर्वक विस्तार करने की क्षमता.
- एक मजबूत एसेट क्वालिटी बनाए रखने की क्षमता के लिए मजबूत ऑन-ग्राउंड कलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर
- 100% इन-हाउस सोर्सिंग, व्यापक क्रेडिट एसेसमेंट और मजबूत
- रिस्क मैनेजमेंट और कलेक्शन फ्रेमवर्क, जो बेहतर एसेट क्वालिटी की ओर ले जाता है
ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड
यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1,960 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी. कंपनी को TPG, मैट्रिक्स पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर्स, सिकोइया और केकेआर जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.
ओएफएस के हिस्से के रूप में SCI इन्वेस्टमेंट्स V द्वारा 166.74 करोड़ रुपये और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II LLC द्वारा 719.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स II एक्सटेंशन LLC 12.08 करोड़ रुपये, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स-मॉरीशस 361.44 करोड़ रुपये और TPG एशिया VII SF पीटीई लिमिटेड 700.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
किसके लिए कितना रिजर्व
इस आईपीओ में कंपनी ने 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों, 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी
अभी कंपनी में टीपीजी एशिया की 21.45 फीसदी हिस्सेदारी है, मैट्रिक्स पार्टनर्स की 12.67 फीसदी हिस्सेदारी है, नॉरवेस्ट वेंचर की 10.17 फीसदी हिस्सेदारी है और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 8.79 फीसदी हिस्सेदारी है. निवेशक कम से कम 31 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
कब लिस्ट होगा शेयर
आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 16 नवंबर 2022 को होगा. जिन लोगों शेयर का अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें निवेश की गई राशि 17 नवंबर 2022 तक उनके खाते में वापस आ जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर 2022 को जाएगी. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
(Disclaimer: IPO में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)