Nifty Target in 2023, Best Stocks to Buy Post Budget 2023: आम बजट पेश होने के दूसरे दिन आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बजट में कैपेक्स और ग्रोथ पर फोकस अलग अलग सेक्टर के लिए एलान किए गए हैं. टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बदलाव हुआ है तो कैपिटल गेंस टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंफ्रा, रूरल सेक्टर पर सरकार का फोकस रहा है. फिलहाल जैसे जैसे बजट एलानों को लेकर क्लेरिटी आती रहेगी, बाजार में सेक्टर वाइज रिएक्शन देखने को मिलेगा. मार्केट एक्सपर्ट इस बजट को इकोनॉमी के साथ साथ स्टॉक मार्केट के लिए भी पॉजिटिव मान रहे हैं. ब्रोकरेज का मनना है कि साल 2023 में निफ्टी 20 हजार का लेवल टच कर सकता है. वहीं अलग अलग थीम पर आधारित कुछ शेयर आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15% टूटा, गौतम अडानी ने बताई FPO वापस लेने की वजह
कैपेक्स पर फोकस,मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि आम बजट FY24 प्रो-ग्रोथ था और इसमें विकास सुनिश्चित करते हुए कैपेक्स पर फोकस किया गया है. बजट ने बड़े पैमाने पर डायरेक्ट टैक्स प्रपोजल और कुछ इन डायरेक्ट टैक्स प्रपोजल के जरिए टैक्स इंसेंटिव दिया है, जा कंजम्पशन स्टोरी को बेहतर करने के लिए पॉजिटिव कदम है. इससे मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा. FY23 राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान 6.4 फीसदी के BE स्तर पर बना हुआ है, जबकि FY24 के लिए राजकोषीय घाटा 5.9 फीसदी पर रहने का अनुमान है.
Defensive Stock: बजट डे पर खोज रहे हैं बेस्ट डिफेंसिव स्टॉक, TCS में लगाएं पैसा, मिलेगा हाई रिटर्न
मिड से लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट पर फोकस
ब्रोकरेज का कहना है कि अमृत काल के दौरान बजट में 7 प्राथमिकताओं (सप्तऋषि) के साथ मिड से लॉन्ग टर्म डेवलपनमेंट पर फोकस किया गया है, जिनमें डेवलपमेंट, अंतिम छोर तक पहुंचने का लक्ष्य, इंफ्रा डेवलपमेंट, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, यूथ पावर और फाइनेंशियल सेक्टर है. बजट में सामाजिक विकास भी फोकस एरिया में शामिल है, जिनमें कृषि और सहकारिता, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास प्रमुख हैं.
CY2023: 20,000 का लेवल छू लेगा निफ्टी
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि हालिया वैल्युएशन की बात करें तो साल 2023 में निफ्टी मौजूदा स्तरों से 13 से 14 फीसदी मजबूत हो सकता है. यह 2023 के अंत तक 20,000 का लेवल छू सकता है. ग्रॉस मार्केट बॉरोइंग FY24 के लिए FY23 RE में 14.2 ट्रिलियन की तुलना में बढ़कर 15.4 ट्रिलियन होने की उम्मीद है. हाई फ्रीरक्वेंसी डाटा यह दिखा रहा है कि ग्रोथ की स्पीड साल 2023 में बनी रहने की संभावना है. जनवरी 23 के लिए जीएसटी कलेक्शन 1.56 ट्रिलियन है, पीएमआई-मैन्युफैक्चरिंग 55.4 पर एक्सपेंशन जोन में बना हुआ है.
टॉप पिक्स और थीम
इन्वेस्टमेंट साइकिल और मैन्युफैक्चरिंग: L&T, BHEL, सीमेंस, एस्ट्रल, ग्रीन पैनल, सेंचुरी प्लाई, फोनिक्स मिल्स, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक, JSPL, जिंदल स्टेनलेस, BEL, सोलार, TCI एक्सप्रेस, Gati, ONGC, IOCL, IGL, NTPC, NHPC, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा कम्युनिकेशंस, गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा CIE, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, टोरेंट फार्मा
क्रेडिट ग्रोथ: SBI, Axis Bank, Fusion
कंजम्पशन: HUL, ITC, ज्योति लैब्स, जुबिलेंट, मेट्रो ब्रॉन्ड्स, इंडिगो, टाटा मोटर्स, TVS मोटर्स, IndiaMART, Delhivery, हावेल्स, Crompton
रेलवे शेयरों को होगा फायदा
Bonanza Portfolio के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जितेंद्र उपाध्याय का कहना है कि बजट डे पर Jupitor wagon, Titagarh Wagons, IRCTC,IRFC, RVNL और IRCON के शेयरों में हलचल देखने को मिली है. सरकार ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का हाइएस्ट कैपिटल आउटले प्रपोज किया है. इससे रेलवे सेक्टर से जुड़े शेयरो को फायदाहोगा. सिगरेट पर टैक्स में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे आगे आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्री सिगरेट बिजनेस की सेल्स वॉल्यूम पर असर होगा. ये कंपनियां बढ़े टैक्स को ग्राहकों की ओर पास ऑन कर सकती हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)