eMudhra IPO: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी ईमुद्रा लिमिटेड (eMudhra Ltd) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. 413 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी के अनुसार, यह आईपीओ 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 मई को बंद हो जाएगा. वहीं, एंकर निवेशक इस आईपीओ में 19 मई से ही पैसे लगा सकेंगे. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. इसके अलावा, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
New IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 2387 करोड़ के 3 आईपीओ, मिल सकता है शानदार कमाई का मौका, चेक करें डिटेल
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
- ओएफएस के हिस्से के रूप में, प्रमोटर – वेंकटरामन श्रीनिवासन 32.89 लाख इक्विटी शेयर और तारव Pte लिमिटेड 45.16 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसके अलावा कौशिक श्रीनिवासन 5.1 लाख इक्विटी शेयर, लक्ष्मी कौशिक 5.04 लाख इक्विटी शेयर, अरविंद श्रीनिवासन, 8.81 लाख इक्विटी शेयर और ऐश्वर्या अरविंद 1.33 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.
- अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू से 412.79 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
- इस आईपीओ के तहत प्राप्त फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए व इक्विपमेंट खरीदने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, भारत व विदेशी जगहों में स्थापित किए जाने वाले डेटा सेंटर के लिए, प्रोडक्ट्स डेवलप करने, eMudhra आईएनसी में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
- इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
- लॉट साइज- 58 शेयर का है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा.
- अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग के लिए 1 जून का दिन तय किया गया है.
- IIFL सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
SBI Hikes Lending Rate: एसबीआई ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR 0.1% बढ़ा, आपकी EMI पर होगा असर
जानिए कंपनी के बारे में
वित्तीय वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ ईमुद्रा भारत में सबसे बड़ा लाइसेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी. कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाले इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में है. यह सिक्योर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक ‘वन स्टॉप शॉप’ प्लेयर है और सर्टिफिकेट जारी करने से लेकर आइडेंटिटी, ऑथेंटिकेशन और साइनिंग सॉल्यूशन तक कई सेवाएं प्रदान करती है. इसके कुछ कस्टमर्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मशरेक बैंक, बॉड टेलीकॉम कंपनी, चोलामंडलम MS जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं.
(इनपुट-पीटीआई)