
Easy Trip Planners IPO Detail: आईपीओ मार्केट में तेजी के बीच अगर आप निवेश करने से चूक गए हैं तो जल्द ही आपको नया विकल्प मिलने जा रहा है. 8 मार्च को आनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. आईपीओ के जरिए कंपनी की 510 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके लिए ईजी ट्रिप प्लानर ने प्राइस बैंड 186-187 रुपये तय किया है. यह आईपीओ 8 मार्च से 10 मार्च तक निवेश के लिए खुला रहेगा. 19 मार्च को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हो सकती है.
Easy Trip Planners का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. इस आईपीओ में प्रमोटर निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी ऑफर फॉर सेल के जरिए 255 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे. Easy Trip ट्रैवल, प्रोडक्ट और सर्विस का एंड -टू-एंड ट्रैवल सोल्यूशन उपलब्ध कराती है. इसमें एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट , बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, एन्सेलरी वैल्यू एडेड सेवाएं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस, वीजा प्रोसेसिंग और दूसरी गतिविधियों के लिए टिकट उपलब्ध करवाना शामिल है.
लॉट साइज
Easy Trip Planners के आईपीओ के तहत लॉट साइज 80 शेयरों का रखा गया है. यानी कम से कम 80 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेश के लिए आपको कम से कम 14,960 रुपये का निवेश करना होगा. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और JM फाइनेंशियल कंसल्टैंट्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए लीड मैनेजर्स हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
कंपनी का नेटवर्क मजबूत
मार्च 2020 तक कंपनी के साथ देश के लगभग सभी बड़े शहरों के 55,981 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर्ड थे. CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक Easy Trip Planners के पास देश में ट्रैवल एजेंट्स का बड़ा नेटवर्क है. दिसंबर में कंपनी के साथ रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट की संख्या 59,274 थी. कंपनी का फाइनेंशियल भी ठीक है, हालांकि लॉकडाउन का असर कंपनी के बिजनेस पर पड़ा है. नेट प्रॉफिट मार्जिन के आधार पर देखें तो यह वित्त वर्ष 2018-20 की अवधि में मुनाफे में रही है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.