Dreamfolks Services IPO: एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड (Dreamfolks Services) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटरों – लिबराथा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 21,814,200 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
Cryptocurrency News: बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, जानें क्या है इसकी वजह
पब्लिक इश्यू शेयरों की पेशकश के बाद कंपनी की 41.75 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर होगा. ड्रीमफोल्क्स अपने टेक्नोलॉजी-आधारित प्लेटफॉर्म के ज़रिए यात्रियों के लिए हवाईअड्डे के बेहतर अनुभव के लिए सुविधाएं प्रदान करती है.
Zomato और Nykaa समेत इन कंपनियों के शेयर लुढ़के, क्या आपको करना चाहिए निवेश, जानें एक्सपर्ट्स की राय
जानें कंपनी के बारे में
- कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में संचालित ग्लोबल कार्ड नेटवर्क को जोड़ता है. इसके साथ ही, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारीकर्ता व एयरलाइन कंपनियों सहित अन्य कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हवाईअड्डा लाउंज ऑपरेटरों और हवाईअड्डा संबंधित सेवाएं प्रदान करती है.
- यह उपभोक्ताओं को हवाईअड्डों से जुड़ी सुविधाओं मसलन लॉउंज, खाने-पीने के सामान, स्पा, होटल और बैगेज ट्रांसफर सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराती है.
- इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.