Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में DreamFolks Services, Dixon Technologies, DCW, Delhivery, Jubilant Foodworks, Adani Ports, Tata Motors, Reliance Power, NTPC, Narayana Hrudayalaya, Dr Lal Pathlabs, Narayana Hrudayalaya, Commercial Syn Bags जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
DreamFolks Services
ड्रीमफॉल्क सर्विसेज का शेयर 6 सितंबर यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि ग्रे मार्केट में यह 30 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
Dixon Technologies
कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए प्रिस्क्रिप्शन मैन्युफैक्चरिंग सर्विस से मूल डिवाइस निर्माता (ODM) की ओर बढ़ रही है, जिसके पास Google से Google TV और Android TV के लिए सब-लाइसेंसिंग अधिकार हैं.
DCW
कंपनी ने 900 NCDs (35,000 एनसीडी में से) के शुरुआती पार्शियल रीडेम्पशन के लिए भुगतान किया है, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 1 लाख रुपये है.
Delhivery
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1.07 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर हासिल किए. इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो गई, जो पहले 4.98 फीसदी थी.
Jubilant Foodworks
Jubilant Foodworks ने कहा कि समीर खेत्रपाल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में ज्वॉइन किया है. इस साल की शुरुआत में जेएफएल, जो फास्ट-फूड चेन डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करती है, ने खेत्रपाल को सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. जो 5 सितंबर 2022 से 5 साल की अवधि के लिए प्रभावी है.
Adani Ports
सुप्रीम कोर्ट ने अदानी और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड को उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका को वापस लेने की अनुमति दी है.
Tata Motors
Tata Motors अगले दो साल में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को सुधारने के लिए 4000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर रही है. वहीं उद्योग के भविष्य के उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने की मांग करते हुए क्लीनर पावरट्रेन पेश कर रही है,