Share Allotment Status, GMP of Dharmaj Crop Guard IPO: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह ओवरआज 35.5 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बढ़ रहा है. ग्रे मार्केट से शेयर के हाई प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. आईपीओ में पैसे लगाने वाले सफल निवेशकों को 5 दिसंबर को शेयर अलॉट होंगे. वहीं 8 दिसंबर को इसकी बाजार में लिस्टिंग होगी.
यह आईपीओ 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 के बीच खुला था. आईपीओ के लिए 216-237 रुपये का प्राइस बैंड तय था. जबकि इश्यू का साइज 251 करोड़ रुपये का था. आईपीओ के तहत, 216 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों द्वारा 1,483,000 शेयरों की बिक्री OFS के तहत की गई.
34.5 गुना सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ के तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जिसे 48.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 52.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए 35 फीसदी रिजर्व हिस्से को 21.53 गुना और कर्मचारियों के हिस्से को 7.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Dharmaj Crop Guard डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Dharmaj Crop Guard टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
IPO GMP: ग्रे मार्केट में भाव
Dharmaj Crop Guard के आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 55 रुपये से 60 रुपये की रेंज में दिख रहा है. अपर प्राइस बैंड 237 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 290 से 300 रुपये के भाव पर हो सकता है. यानी इसमें 23 से 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.