Dharmaj Crop Guard IPO: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को आज मंगलवार को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह आईपीओ 5.97 गुना सब्सक्राइब हो गया है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में 80,12,990 शेयरों के मुकाबले 4,78,68,720 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 251.14 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर पियर्स की तुलना में आकर्षक भाव पर है. वहीं कंपनी के पास प्रोडक्ट का एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है और लगातार इनोवेशन व क्वालिटी पर फोकस कर रही है. कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में आगे ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है.
Air India और Vistara के विलय पर बनी सहमति, मार्च 2024 तक पूरी हो सकती है डील
किस कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए रिजर्व हिस्से को 7.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 8.74 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 76 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. धर्मज क्रॉप का आईपीओ ऑफर के पहले दिन सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. पहले दिन इसे 1.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. धर्मज क्रॉप गार्ड ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें इलारा इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड शामिल हैं.
GMP: ग्रे मार्केट में क्या है हाल
इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज है. आईपीओ खुलने के दिन ग्रे मार्केट में शेयर के भाव में तेजी देखने को मिली है. आज यह 55 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड 237 के हिसाब से निवेशकों को लगभग 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
IPO प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये तय किया गया है. लॉट साइज 60 शेयरों का है, रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. 5 दिसंबर, 2022 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 8 दिसंबर, 2022 को लिस्टिंग. आईपीओ के तहत, 216 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों द्वारा 1,483,000 शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी.
कंपनी के बारे में
2015 में स्थापित धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड एक एग्रोकेमिकल कंपनी है. कंपनी B2C और B2B ग्राहकों के लिए कीटनाशकों, कवकनाशकों, जड़ी-बूटियों, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक दवाओं जैसे एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन का निर्माण, वितरण और विपणन करती है. कंपनी प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए किसानों की सहायता के लिए क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है. धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड लैटिन अमेरिका, पूर्वी अफ्रीकी देशों, मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया में 20 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है.