DCX Systems IPO: बेंगलुरु बेस्ड केबल्स और वायर हारनेस एसेंबलीज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ को आज भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यह आईपीओ 8.57 गुना सब्सक्राइब हुआ. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ को आज 1,45,11,146 शेयरों के मुकाबले 12,43,55,016 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. DCX Systems का आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा. वहीं 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.
अलग-अलग कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन
सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 26.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 11.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा को 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके लिए 197-207 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. डीसीएक्स सिस्टम्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के प्रोमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग (NCBG Holdings Inc ) और वीएनजी टेक्नोलॉजी (VNG Technology) ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
DCX Systems के आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. DCX Systems आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेीग. इस फंड के जरिए वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा किया जाएगा. साथ ही सब्सिडियरी रैनियल एडवांस सिस्टम्स में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर फंड खर्च किया जाएगा. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 7 नवंबर को हो सकता है. वहीं जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 9 नवंबर तक पैसे रिफंड होंगे. सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में 10 नवंबर को शेयर आएंगे. जबकि 11 नवंबर को DCX Systems की शेयर बाजार में एंट्री हो सकती है.
FirstMeridian बिजनेस सर्विसेज के IPO को SEBI की मंजूरी, 800 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
DCX Systems का रेवेन्यू 2019-20 में 449 करोड़ रुपये था जो 56.64 फीसदी बढ़कर 2021-22 में बढ़कर 1102 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का आर्डर बुक मार्च 2020 को 1941 करोड़ रुपये था जो 31 मार्च 2022 को बढ़कर 2369 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.