Canara Bank Results: केनरा बैंक (Canara Bank) का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़ गया है. जून तिमाही में बैंक को 2,022.03 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. Canara Bank के कोर इनकम में मजबूत ग्रोथ और बैड लोन में गिरावट के चलते मुनाफा बेहतर हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 1177.47 करोड़ रुपए रहा था. जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने Canara Bank में निवेश किया है.
Canara Bank में राकेश झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,597,400 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये है.
23,351.96 करोड़ हुई इनकम
जून तिमाही में Canara Bank की कुल इनकम 23,351.96 करोड़ रुपए रही है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की कुल इनकम 20,940.28 करोड़ रुपए थी. जून तिमाही में ब्याज से होने वाली बैंक की कोर इनकम 8.3 फीसदी बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपए हो गई है. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. जून महीने के अंत तक ग्रॉस एनपीए 6.98 फीसदी रह गया है. पिछले साल की जून तिमाही के अंत तक ग्रॉस एनपीए 8.50 फीसदी था.
रुपये के टर्म में ग्रॉस NPA
रुपये के टर्म में ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 58,215.46 करोड़ रुपए से घटकर 54,733.88 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि नेट एनपीए 3.46 फीसदी से घटकर 2.48 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैड लोन के लिए प्रोविजन 3,690 करोड़ रुपए है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,458.74 करोड़ रुपए था.
बैंक का कंसो मुनाफा
कंसो बेसिस पर Canara Bank का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 88 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,058.31 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 1,094.79 करोड़ रुपए था. बैंक की कुल इनकम 23,018.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 23,739.27 करोड़ रुपए हो गई है. अगर केनरा बैंक के स्टॉक की बात करें यह आज 2 फीसदी टूटकर 224 रुपये पर बंद हुआ है.