Buy Adani Stocks: 50 से 65 फीसदी डिस्‍काउंट पर हैं अडानी ग्रुप के स्‍टॉक, कहां लगा सकते हैं पैसा | The Financial Express

Buy Adani Stocks: अडानी ग्रुप के ये शेयर दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर बना निवेश का मौका

Adani Group Shares: भारी डिस्‍काउंट पर आ गए अडानी ग्रुप के 2 शेयरों में ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ये 57 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

Buy Adani Stocks: अडानी ग्रुप के ये शेयर दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर बना निवेश का मौका
Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में 2 दिन की रिकवरी के बाद आज फिर गिरावट है.

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के शेयरों में 2 दिन की रिकवरी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के 1 शेयर को छोड़कर सभी में कमजोरी है. आज कुछ शेयरों में फिर लोअर सर्किट लगा है. Adani Enterprises में 20 फीसदी तक कमजोरी आई है तो अडानी पावर, अडानी गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन, अंबुजा सीमेंट, एसीसीसी, अडज्ञनी ट्रांसमिशन में भी बिकवाली है. सिर्फ अडानी विल्‍मर का शेयर 5 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि इस गिरावट के बाद भारी डिस्‍काउंट पर आ गए 2 शेयरों में ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ये शेयर 57 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

Bharti Airtel के शेयर में कमाई का मौका, मिल सकता है 30% रिटर्न, आपको क्‍यों करना चाहिए निवेश?

आज 10 में से 9 शेयर टूटे

Adani Enterprises में आज 20 फीसदी तक कमजोरी आई है और यह 1835 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है.
Adani Ports and Special Economic Zone में आज 6 फीसदी तक कमजोरी रही है और यह 566 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है.
Adani Power Ltd में आज करीब 5 फीसदी कमजोरी रही है और यह 173 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 432 रुपये है.
Adani Green Energy में आज 5 फीसदी कमजोरी है और यह 762 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है.
Adani Total Gas में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 1321 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है.
Adani Transmission में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 1249 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है.
Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह चढ़कर 440 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है.
NDTV में आज 2 फीसदी की कमजोरी है. यह 223 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है. .
Ambuja Cements में 5 फीसदी गिरावट है और यह 363 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 598 रुपये है..
ACC में 4 फीसदी गिरावट है और यह 1902 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 2785 रुपये है.

RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्‍या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?

किन शेयरों में खरीदारी की राय

Ambuja Cements

ब्रोकरेज हाउस ने Ambuja Cements में खरीदारी की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल ने निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 570 रुपये रखा है. करंट प्राइस 363 रुपये के लिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कास्‍ट एफिसिएंसी पर कंपनी का फोकस है. ब्रॉड बेस्‍ड डिमांड बढ़ने से उम्‍मीद है कि कंपनी का EBITDA यहां से सुधरेगा. कंपनी की पहुंच पैन इंडिया है और नेटवर्क मजबूत है. इंफ्रा एक्टिविटीज बढ़ने का फायदा मिलेगा.

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने भी Ambuja Cements के शेयर को जोड़ने की सलाह दी है और 15 से 16 फीसदी अपसाइड अनुमान के साथ 434 रुपये का टारगेट दिया है.

Adani Ports

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Adani Ports में निवेश की सलाह दी है और 840 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. डिलिवरेजिंग पर कंपनी का फोकस रहेगा जो पॉजिटिव संकेत हैं. करंट प्राइस 550 रुपये के लिहाज से इसमें 52 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है, हालांकि टारगेट प्राइस 860 रुपये से घटाकर 810 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउदस जेफरीज ने 800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेशन के स्‍तर पर कंपनी लगातार मजबूत हो रही है. FY15 में 14 फीसदी की तुलना में मार्केट शेयर 22 फीसदी हो गया है, जिसके FY25E तक 29 फीसदी तक हो जाने का अनुमान है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 09-02-2023 at 12:11 IST

TRENDING NOW

Business News