
Union Budget 2021 Stock Market Update:यूनियन बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में जमकर रौनक दिखी है. लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में अच्छी खरीददारी रही है. सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत एक ही दिन में करीब 6.8 लाख करोड़ बढ़ गई. बजट से बाजार को काफी उम्मीदें थीं. बजट ऐसे समय में पेश हुआ है, जब कोरोना वायरस महामारी के चलते इकोनॉमी पर दबाव बना हुआ है. सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े एलान किए हैं. इंफ्रा और हेल्थ पर खास फोकस दिख रहा है. इसके अलावा रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं. मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिख रहे हैं. ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है. फिलहाल बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर से बाजार को जमकर सपोर्ट मिला है.
निवेशकों ने कमाए 6.8 लाख करोड़
बजट एलानों से निवेशकों की भी चांदी है. आज के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,92,90,869.63 करोड़ पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था. यानी निवेयाकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 6.8 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया.
बजट के पहले गिरा था बाजार
बजट के पहले लगातार 6 कारोबारी दिन बाजार में गिरावट रही है. बीते शुक्रवार तक सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3900 अंक टूट गया है. ऐसे में बाजार की निगाहें आज पेश होने वाले बजट पर हैं. बजट में होने वाले पॉजिटिव एलान बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दे सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार दबाव में चल रही अर्थव्यवस्था को सपोट्र करने के लिए इस बार बजट में कुछ बड़े एलान कर सकती है. एक्सपर्ट का मानना है कि बजट के पहले बाजार का वैल्युएशन बहुत हाई हो चुका है. सेंसेक्स इस दौरान 50 हजार के पार चला गया.
Union Budget 2021: निवेशक हैं तो रहें अलर्ट! बजट डे पर शेयर बाजार गिरने का रहा है इतिहास
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी है तो 3 में गिरावट. इंडसइंड बैंक में 15 फीसदी तेजी है तो ICICI बैंक में करीब 12.5 फीसदी तेजी रही है. बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, अलट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
Highlights
इस वित्त वर्ष में सरकार का राजकोषीय घाटा GDP के 9.5 फीसदी रहने की संभावना है. राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये का जरूरत होगी.
बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्याज और पेंशन से होने वाली आय में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आई-टी रिटर्न फाइलिंग में छूट मिलेगी. NRIs के लिए डबल टैक्सेशन में राहत देने कि लिए नियम बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 में 3.31 करोड़ इनकम टैक्सपेयर थे, जिनकी संख्या बढ़कर 6.48 करोड़ हो गई है.
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.5 फीसदी, अशोक लेलैंड में 3.5 फीसदी, टाटा मोटर्स और बजाज आटो में 2 फीसदी, आयश्सर मोटर्स में 1.5 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1 फीसदी से ज्यादा और मारुति में 1 फीसदी तेजी है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स में सभी शेयरों में तेजी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आटो सेक्टर को लेकर बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने वॉलंटियरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च करने का एलान किया है. इसके तहत 20 साल पुराने प्राइवेट व्हीकल्स और 15 साल पुरानी कमर्शियल व्हीकल्स सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे. माना जा रहा है कि बजट का यह एलान ऑटो सेक्टर को बूस्ट देने वाला साबित होगा.
इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश कर रही हैं. देसी बही खाते की जगह इस बार बजट टैब से पेश किया जा रहा है. इस साल केंद्रीय बजट पहली बार केवल डिजिटल रूप में ही मिलेगा. यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर इसे पूरा देखा जा सकता है.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आईटी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और 1.5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
अगर आप निवेश के किसी बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो आज यानी 1 फरवरी से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाने का मौका है. गोल्ड बॉन्ड की 11वीं सीरीज 1 फरवरी से निवेश के लिए खुल रही है, जो 5 फरवरी तक खुली रहेगी. गोल्ड बांड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 4912 रुपये प्रति ग्राम यानी 49120 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. वहीं, अगर ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदते हैं तो हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 4862 रुपये प्रति ग्राम यानी 48620 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा.
बजट से पहले भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर आई है. जनवरी में GST की रिकॉर्ड तोड़ वसूली हुई है. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.20 लाख करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल के मुकाबले कलेक्शन 8 फीसदी बढ़ा है.
कोरोना वायरस महामारी का असर आटो सेक्टर पर बहुत ज्यादा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बजट में आटो इंडस्ट्री को खास राहत पैकेज का एलान हो सकता है. इसे रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
यह बजट मैन्युफैक्चरिंग सेकटर पर फोकस रह सकता है. आल में यह एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें तेजी आने से रोजगार के मौके बनते हैं, मांग बढ़ती है. जिससे अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिलता है.
बजट 2021 में हेल्थकेयर सेक्टर पर सरकार खास एलान कर सकती है. कोरोना वायरस के चलते सरकार इस तरह की महामारी को ध्यान में रखकर हेल्थ बजट बढ़ा सकती है. इकोनॉमिक सर्वे में हेल्थ पर पब्लिक स्पेंडिंग बढ़ाकर जीडीपी का 2.5 फीसदी से 3 फीसदी तक किए जाने के संकेत हैं.टेलिमेडिसिन को भी बूस्ट मिल सकता है. सरकारी हेल्थ योजनाओं का दायरा बढ़ाया जा सकता है.
पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है. 2012, 2013, 2014, 2016, 2018 और 2020 में बजट डे पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए था.
1 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों से मिला जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में 0.31 फीसदी और निक्केई 225 में 0.87 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी की गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.41 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी की तेजी है.
1 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों से मिला जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में 0.31 फीसदी और निक्केई 225 में 0.87 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी की गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.41 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी की तेजी है.
1 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों से मिला जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में 0.31 फीसदी और निक्केई 225 में 0.87 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी की गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.41 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी की तेजी है.
बजट वाले दिन अमेरिकी बाजारों से घरेलू शेयर बाजार के लिए संकेत कमजोर आ रहे हैं. डाउ फ्यूचर्स में 250 अंकों की गिरावट है. इसके पहले शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. डाउ जोंस में 621 अंकों की कमजोरी रही और यह 29983 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 266 अंकों की कमजोरी रही और यह 13071 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 3,714 के स्तर पर बंद हुआ.