
Britannia Industries Stock Rose: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानियां इंडस्ट्रीज में शानदार तेजी रही है. कंपनी का शेयर आज करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 3299 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर सोमवार को 3116.25 रुपये पर बंद हुआ और आज 3266 के भाव पर खुला था. कंपनी को दूसरी तिमाही में करीब 403 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर करीब 33 फीसदी ज्यादा है. खास बात है कि तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आगे भी शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद जता रहे हें.
कंपनी के बेहतर रहे नतीजे
वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में ब्रिटानिया का मुनाफा 32.9 फीसदी बढ़कर 402.7 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 303 करोड़ रुपये पर रहा था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 6.2 फीसदी बढ़कर 3,068.4 करोड़ रुपये रही है. इस दौरान एबिटडा 454.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 492.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिट मार्जिन 15.8 फीसदी से बढ़कर 16.1 फीसदी रहा है. अन्य आय 44 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.2 करोड़ रुपये रही है.
क्या शेयर में निवेश करना चाहिए
CITI: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने शेयर में Buy रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 3575 रुपये कर दिया है. पहले ब्रोकरेज ने ब्रिटानिया में 3000 प्रति शेयर का लक्ष्य रखा था. ब्रोकरेज ने FY20-22 के लिए EPS अनुमान 9-10 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बेहतर बिजनेस स्ट्रैटेजी से आगे भी हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है.
जेपी मॉर्गन: ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए 3350 रुपये का लक्ष्य बरकरार रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. कंपनी का फोकस इनोवेशन और डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंशन पर है, जिसका फायदा मिलेगा.
Macquarie: हालांकि ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने रेटिंग अंडरपरफॉर्म देते हुए शेयर के लिए टारगेट घटाकर 2518 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रहा है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.