Bikaji Foods International Share on Record High: स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के आईपीओ में पैसा लगाना निवेशकों के लिए सही दांव साबित हो रहा है. कंपनी के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा और यह अबतक इश्यू प्राइस से 27 फीसदी मजबूत होकर 380 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई है. कंपनी का शेयर इसी 16 नवंबर को लिस्ट हुआ था. शेयर की लिस्टिंग भी 7 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी. इस आईपीओ में निवेशकों ने भी इंटरेस्ट दिखाया था और यह 26 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
शेयर में क्या है पॉजिटिव सेंटीमेंट
पिछले दो कारोबारी दिनों में, पैकेज्ड फूड कंपनी Bikaji Foods का स्टॉक 21 फीसदी उछला है, और इसके इश्यू प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है. 18 नवंबर, 2022 को स्टॉक 303 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था. जिसके बाद जोरदार तेजी आई है. असल में बीते हफ्ते 16 नवंबर को गोल्डमैन सैक्स फंड्स – गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए Bikaji Foods के 1.74 मिलियन इक्विटी शेयर 324.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे. हालांकि सेलर्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया था. लेकिन इसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट अच्छे बने.
16 नवंबर को हुई थी लिस्टिंग
Bikaji Foods की बाजार में लिस्टिंग 16 नवंबर को हुई थी. यह 300 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 323 रुपये यानी 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. 303 रुपये तक कमजोर होने के बाद अब शेयर 379 रुपये के भाव पर है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.
निवेशकों ने भी दिखाई थी दिलचस्पी
इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ 26 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी 81 गुना भरा था, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के कोटे को 7 गुना और 4.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
कंपनी के बारे में
Bikaji Foods की प्रेजेंस 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. वहीं नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पैसिफिक में 21 देशों में इसके प्रोडक्ट का निर्यात होता है. कंपनी के रेवेन्यू में FY22 में सालाना आधार पर 23 फीसदी ग्रोथ रही और यह 1,611 करोड़ रहा. जबकि मुनाफा इस दौरान 90.3 करोड़ से घटकर 76.03 करोड़ रहा. जून 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी बढ़कर 15.7 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 26.5 फीसदी बढ़कर 419 करोड़ रहा.