Bikaji Foods International IPO: स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) का आईपीओ आज 3 नवंबर को खुल गया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 881 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में निवेशक 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. हालांकि, वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 2 नवंबर से खुल गया है. यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी ऐसी सभी जानकारियां दी है, जिनके बारे में आपको निवेश करने से पहले जान लेना चाहिए.
सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS)
बीकाजी फूड्स के आईपीओ में सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.93 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस इश्यू से कंपनी को कोई इनकम नहीं होगी. प्रमोटर्स में शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल दोनों 25 लाख शेयर बेचेंगे. वहीं बचे हुए 2.43 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों India 2020 Maharaja, IIFL Special Opportunities Fund, IIFL Special Opportunities Fund-Series 2, IIFL Special Opportunities Fund-Series 3, IIFL Special Opportunities Fund-Series 4, IIFL Special Opportunities Fund-Series 5 और Avendus Future Leaders Fund I द्वारा बेचे जाएंगे.
बता दें, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के संस्थापक शिव रतन अग्रवाल हल्दीराम के संस्थापक गंगाबिशन अग्रवाल के पोते हैं. शिव रतन अग्रवाल ने 1986 में कंपनी की स्थापना की. इसे मूल रूप से शिवदीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था. 1993 में, कंपनी का नाम बदलकर बीकाजी फूड्स कर दिया गया था.
कम से कम कितना निवेश
इस आईपीओ में लॉट साइज 50 शेयरों का होगा. एक लॉट खरीदना जरूरी है. इस लिहाज से रिटेल निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये निवेश करने होंगे. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश किया जा सकता है. यानी अधिकतम निवेश 1.95 लाख किया जा सकता है. JM Financial, Axis Capital, IIFL Securities, Intensive Fiscal Services और Kotak Mahindra Capital Company इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे.
ग्रे मार्केट में मजबूत हैं संकेत
बीकाजी फूड्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट के संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. आईपीओवॉच के मुताबिक, यह इश्यू अभी ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह इश्यू 375 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों के पास 25 फीसदी लिस्टिंग गेन का मौका है.
Stocks in News: Wipro और PNB समेत आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रख सकते हैं नजर
21 देशों में होता है निर्यात
बता दें, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के संस्थापक शिव रतन अग्रवाल हल्दीराम के संस्थापक गंगाबिशन अग्रवाल के पोते हैं. शिव रतन अग्रवाल ने 1986 में कंपनी की स्थापना की. इसे मूल रूप से शिवदीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था. 1993 में, कंपनी का नाम बदलकर बीकाजी फूड्स कर दिया गया था. अभी कंपनी की प्रेजेंस 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. वहीं नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पैसिफिक में 21 देशों में इसके प्रोडक्ट का निर्यात होता है.
कैसे हैं फाइनेंशियल
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के रेवेन्यू में FY22 में सालाना आधार पर 23 फीसदी ग्रोथ रही और यह 1,611 करोड़ रहा. जबकि मुनाफा इस दौरान 90.3 करोड़ से घटकर 76.03 करोड़ रहा. जून 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी बढ़कर 15.7 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 26.5 फीसदी बढ़कर 419 करोड़ रहा.