Buy or Sell Airtel: क्‍या एयरटेल के शेयर पर लगाना चाहिए दांव, ब्रोकरेज ने दिया ये टारगेट | The Financial Express

Bharti Airtel के शेयर में कमाई का मौका, मिल सकता है 30% रिटर्न, आपको क्‍यों करना चाहिए निवेश?

Buy Airtel: एयरटेल के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की शेयर को लेकर सलाह पॉजिटिव है. उनका कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.

Bharti Airtel के शेयर में कमाई का मौका, मिल सकता है 30% रिटर्न, आपको क्‍यों करना चाहिए निवेश?
Airtel के शेयरों में हल्‍की कमजोरी देखने को मिल रही है.

Airtel Stock Price: टेलिकॉम प्रमुख Airtel के शेयरों में हल्‍की कमजोरी देखने को मिल रही है. शेयर 1 फीसदी कमजोर होकर 765 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिके बाद से शेयर पर दबाव है. Airtel का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 91 फीसदी बढ़कर 1588 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. सवाल उठता है कि नतीजों के बाद शेयर में पैसा लगाना चाहिए या उससे दूर रहने में भलाई है. जानते हैं कि Airtel के शेयर में निवेश को लेकर क्‍या है ब्रोकरेज हाउस और एक्‍सपर्ट की सलाह.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 985 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 775 रुपये के लिहाज से शेयर में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लिमिटेड टैरिफ हाइक और 4जी में नए ग्राहकों के जुड़ने की स्‍पीड स्‍लो होने से नियर टर्म में कंपनी के मुनाफे पर असर आने की संभावना है. वहीं 5G और रूरल कवरेज पर भी कंपनी का खर्च बढ़ा है. इससे FCF जेनरेशन मॉडरेट रह सकता है. FY24E में कैपेक्‍स 21 फीसदी बढ़कर 35900 करोड़ रह सकता है. हालांकि एक बार जब इन सब फैक्‍टर को लेकर स्थिरता आ जाएगी, कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिख रहा है. मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है, वहीं ARPU भी सुधरा है. आगे शेयर बेहतर रिटर्न दे सकता है.

RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्‍या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 940 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्‍दी ARPU ग्रोथ और मजबूत 4G अपग्रेड से कंपनी को फायदा होगा. EBITDA मार्जिन में सुधार हो रहा है. मैनेजमेंट का फोकस ARPU बढ़ाने पर है. उम्‍मीद है कि आगे कुछ और टैरिफ हाइक देखने को मिलेंगे.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप स्‍टॉक, LIC, Zomato, RBL Bank, इंट्राडे में रखें नजर

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने टारगेट प्राइस 1010 रुपये रखा है. यानी करंट प्राइस से 30 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ARPU बेहतर हुआ है. नेटवर्क कैपेसिटी मजबूत है और फ्री कैश फ्लो भी मजबूत बना हुआ है. मौजूदा कीमत देखें तो शेयर FY2023E/FY2024E EV/EBITDA के 9.8x/8.4x पर है और यह वैल्‍युएशन निवेश के लिए बेहतर है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 09-02-2023 at 11:16 IST

TRENDING NOW

Business News