Bank of Baroda Q2 Results: भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. बैंक ने शनिवार को बताया कि माजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक के मुनाफे में इस उछाल की वजह बैड लोन में कमी और इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,088 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
कैसे रहे बैंक के तिमाही नतीजे
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20,270.74 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम 34.5 प्रतिशत बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक के एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ है. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) सितंबर 2022 के अंत तक सकल अग्रिम के 5.31 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की अवधि में 8.11 प्रतिशत थी. इसके अलावा, नेट एनपीए 2.83 प्रतिशत गिरकर 1.16 प्रतिशत हो गया.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी बढ़ा
सितंबर 2022 के अंत में नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.33 प्रतिशत हो गई. पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital adequacy ratio) सितंबर 2021 के अंत में 15.55 प्रतिशत से घटकर 15.25 प्रतिशत हो गई. कंसोलिडेटेड आधार पर, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रुप का नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,168 करोड़ रुपये था.
(इनपुट-पीटीआई)