Axis Bank Stock Price: आज के कारोबार में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में गिरावट है. यह करीब 2 फीसदी फिसलकर 918 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 933 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए हैं. बैंक का मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया. नेट ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9,277 करोड़ रहा. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं. उन्होंने इसमें 40 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद जताई है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Axis Bank के शेयर में 1130 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग दी है. 933 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की अर्निंग उम्मीद से बेहतर रही है. PAT तिमाही बेसिस पर 10 फीसदी और सालाना बेसिस पर 62 फीसदी बढ़ा है. RoA 2.0% पर और RoE 19.8% पर पहुंच गया है. NIMs 30bps QoQ बढ़कर 4.26 फीसदी रहा. फीस इनकम ग्रोथ भी मजबूत रही है. क्रेडिट कॉस्ट नॉर्मल हुई है, एसेट क्वालिटी में भी सुधार है. बैलेंसशीट मजबूत है और जमा और एडवांस में ग्रोथ है. आने वाले दिनों में बिजनेस में और मजबूती की उम्मीद है.
ICICI Bank: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लट्टू, शेयर पर BUY रेटिंग, निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Axis Bank में BUY रेटिंग दी है और 1300 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 933 रुपये के लिहाज से इसमें 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. फंसे कर्ज की पहचान और रिकवरी का रेट बेहतर रहा है. मार्जिन बढ़कर 4.26 फीसदी हो गया है. तिमाही नतीजे उम्म्ीद से बेहतर हैं, हर सेग्मेंट में प्रदर्शन मजबूत हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Axis Bank में BUY रेटिंग दी है और 1130 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 933 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेंक ने दिसंबर तिमाही में स्टेबल प्रदर्शन किया है. मार्जिन एक्सपेंशन, अदर इनकम बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है. बिजनेस ग्रोथ हेल्दी है. एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है और बैलेंसशीट बेहतर हो रही है. FY25 में बैंक का RoA/RoE 1.9%/17.3% रह सकता है.
Read Results: Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक के शानदार नतीजे, नेट प्रॉफिट 62% बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हुआ, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51% बढ़ा
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)