Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक के शानदार नतीजे, नेट प्रॉफिट 62% बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हुआ, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51% बढ़ा | The Financial Express

Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक के शानदार नतीजे, नेट प्रॉफिट 62% बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हुआ, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51% बढ़ा

Axis Bank Q3FY23 Result: एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में तीसरी तिमाही के दौरान 32% का इजाफा हुआ है, जबकि बैड लोन घटे हैं.

Axis Bank, Axis Bank Q3 Result, Axis Bank net profit rises 62 pc, एक्सिस बैंक, एक्सिस बैंक तिमाही नतीजे
Axis Bank Q3FY23 Result: एक्सिस बैंक ने दिसंबर 2022 में खत्म तीन महीनों के लिए शानदार रिजल्ट घोषित किए हैं.

Axis Bank Q3FY23 Result: एक्सिस बैंक ने दिसंबर 2022 में खत्म तीन महीनों के लिए शानदार रिजल्ट घोषित किए हैं. निजी क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक के नेट प्रॉफिट में मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY23) के दौरान 62 फीसदी का उछाल आया है. इसी दौरान बैंक की कुल आय भी तेजी से बढ़ी है. बैंक का कहना है कि नेट इंटरेस्ट इनकम में अच्छा खासा इजाफा होने और बैड लोन्स में कमी आने की वजह से उनके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार आया है.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51% बढ़ा

सोमवार को घोषित नतीजों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के तीन महीनों के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3,614 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9,277 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सालाना आधार पर 51 फीसदी ज्यादा है.

Also Read : Canara Bank Q3 Result: केनरा बैंक का मुनाफा 92% बढ़कर 2882 करोड़ रुपये हुआ, बैड लोन घटने और इंटरेस्ट इनकम बढ़ने का असर

नेट इंटरेस्ट इनकम में 32% का इजाफा

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY23) के दौरान एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32 फीसदी बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY22) में यह आंकड़ा 8,653 करोड़ रुपये का था. Q3FY23 के दौरान एक्सिस बैंक की कुल आय (Total income) भी करीब 27 फीसदी बढ़कर 26,892 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY22) में बैंक की कुल आय 21,101 करोड़ रुपये रही थी. बैंक ने इन तमाम आंकड़ों की जानकारी सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के तीन महीनों में बैंक को ब्याज से हुई आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम भी 32 फीसदी बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 4.26 फीसदी हो गया.

ICICI Bank: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लट्टू, शेयर पर BUY रेटिंग, निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

Axis बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार

एसेट क्वॉलिटी के मामले में भी एक्सिस बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है. तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 2.38 फीसदी रह गया, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान यह 3.17 फीसदी पर था. इसी दौरान बैंक का नेट एनपीए (Net NPA) भी 0.91 फीसदी से घटकर 0.47 फीसदी हो गया. हालांकि बैड लोन में कमी आने के बावजूद Q3FY23 में बैड लोन और आकस्मिक खर्चों के लिए की जाने वाली प्रॉविजनिंग बढ़कर 1,437.73 करोड़ रुपये रही, जबकि Q3FY22 में यह रकम 1,334.83 करोड़ रुपये रही थी. दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) बढ़कर 17.60 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17.44 फीसदी था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 23-01-2023 at 20:13 IST

TRENDING NOW

Business News