Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Axis Bank, Adani Green Energy, Bank of India, ITC, Jubilant Pharmova, Lupin, Adani Power, Adani Transmission, Adani Wilmar, Voltas, Shriram Transport Finance, Aurobindo Pharma, Mahanagar Gas, Vodafone Idea, Godrej Consumer Products, Aditya Birla Capital, Birlasoft, Chambal Fertilisers, Devyani International, Firstsource Solutions, Gujarat Gas, Inox Leisure, KEC International, Paras Defence, PI Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Lupin, Adani Power
आज यानी 3 अगस्त को Lupin और Adani Power जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Adani Transmission, Adani Wilmar, InterGlobe Aviation, Vodafone Idea, Godrej Consumer Products, Aditya Birla Capital, Birlasoft, Chambal Fertilisers, Devyani International, Firstsource Solutions, Gujarat Gas, Inox Leisure, KEC International, Paras Defence और PI Industries के भी नतीजे आज आएंगे.
Axis Bank
Axis Bank ने कहा कि वह 55 करोड़ रुपये में फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेडएबल में 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. यह डील सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. बैंक क्रेडएबल में 55 करोड़ रुपये में प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के 5.09 फीसदी के बराबर 8,921 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा.
Adani Green Energy
Adani Green Energy का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 214 करोड़ रुपये रहा है. हायर एक्सपेंस के चलते मुनाफे पर असर पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 219 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
Bank of India
Bank of India का मुनाफा जून तिमाही में 22 फीसदी घटकर 561 करोड़ रहा है. हायर प्रोविजंस के चलते मुनाफे पर असर हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 720 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
ITC
ITC ने कहा है कि वह बिजनेस पोर्टफोलियो के स्ट्रैटेजिक रिव्यू के बाद लाइफस्टाइल रिटेलिंग बिजनेस से बाहर हो गया है. कंपनी ने विल्स लाइफस्टाइल ब्रॉन्ड के तहत दो दशक से भी अधिक समय पहले लाइफस्टाइल रिटेलिंग व्यवसाय में प्रवेश किया था. इसने ब्रॉन्ड के तहत फॉर्मल, कैजुअल और डिजाइनर सहित कई तरह के परिधान बेचे.
Jubilant Pharmova
USFDA ने रुड़की संयंत्र में Jubilant Pharmova की सॉलिड डोजेज निर्माण सुविधा के लिए 6 आब्जर्वेशन जारी किए हैं. USFDA ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जुबिलेंट फार्मा की सहायक कंपनी जुबिलेंट जेनरिक की इस सुविधा का ऑडिट पूरा किया.