Archean Chemical Industries Listing Today: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) की शेयर बाजार में आज 21 नवंबर को जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 407 रुपये तय किया था, जबकि यह बीएसई पर 449 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 10 फीसदी रिटर्न मिला है. हर शेयर पर निवेशकों को 42 रुपये का फायदा हुआ. बता दें कि यह आईपीओ 32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. फिलहाल लिस्टिंग पर बेहतर मुनाफे के बाद अब निवेशकों को क्या करना चाहिए.
लिस्टिंग गेंस को लॉक कर लें
Archean Chemical Industries के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, प्रवेश गौर का कहना है कि यह ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और सल्फेट पोटाश इंडस्ट्री में एक बड़ी कंपनी है. इसके 13 देशों में 18 ग्लोबल और 24 डोमेस्टिक ग्राहक हैं. एनुअलाइज्ड वित्त वर्ष 2022 की संख्या के आधार पर यह इश्यू P/E of 22.82 पर वैल्यूड है. कंपनी अपनी ग्रोथ आउटलुक के चलते इस प्रीमियम मल्टीपल की हकदार भी है. हालांकि हाई ग्रोथ और मार्जिन की स्थिरता को समाप्त करने के लिए 3 साल के आंकड़े अपर्याप्त हैं. इसलिए, निवेशकों को सलाह है कि कंपनी के वाजिब वैल्युएशन और स्पेशिएलिटी केमिकल इंडस्ट्री में उपस्थिति के कारण लिस्टिंग गेंस को लॉक कर लें.
Stocks in News: Zomato, Tata Motors, REC समेत आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, क्या है वजह
निवेशकों का मिला था मजबूत रिस्पांस
Archean Chemical Industries के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 9.96 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्स 14.90 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 48.91 गुना भरा है. Archean Chemical Industries देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करती है.
IPO के बारे में
Archean Chemical ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इश्यू का साइज 1462 करोड़ रुपये था. इसमें 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू के लावा मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की ओर से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.
(Disclaimer: IPO को लेकर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)