Stock Market Investment: 1 महीने के लिए करना है निवेश, ये 4 शेयर देंगे हाई रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस | The Financial Express

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन में मिलेगा 17% तक रिटर्न, इन 4 शेयरों में आया ब्रेकआउट, शार्ट टर्म में दिखेगी रैली

Stocks to Buy: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है. इनमें 1 महीने में 17% तक रिटर्न का अनुमान है.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन में मिलेगा 17% तक रिटर्न, इन 4 शेयरों में आया ब्रेकआउट, शार्ट टर्म में दिखेगी रैली
Short Term Investment: शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफे की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है.

Short Term Stocks Idea: अगर आप शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफे की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आप अपने एक्‍स्‍ट्रा फंड को सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार में निवेश कर अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है. इनमें 1 महीने में 17% तक रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें UltraTech Cement, Indian Oil Corporation, NMDC, Nelcast शामिल हैं. 1 फरवरी के बजट एलानों के पहले बाजार अलर्ट मोड में रह सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्‍वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं.

CICI Bank: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लट्टू, शेयर पर BUY रेटिंग, निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

APL Apollo Tubes

CMP: 1199 रुपये
Buy Range: 1199-1177 रुपये
Stop loss: 1110 रुपये
Upside: 13% – 17% रुपये

APL Apollo Tubes अभी डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स बनाने के मजबूत ट्रेंड पर है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA’s के की एवरेज के पार है. यह शेयर में बुलिश मोमेंट को दिखाता है. डेली चार्ट पर शेयर ने राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन कंफर्म किया है, जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1345-1390 का लेवल दिखा सकता है.

Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्‍या होनी चाहिए स्‍ट्रैटेजी

Sobha Limited

CMP: 615 रुपये
Buy Range: 615-603 रुपये
Stop loss: 578 रुपये
Upside: 10% – 13%

Sobha ने डेली टाइम फ्रेम पर 600 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम क साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20 और 50 डे SMA’s के पार है जो बुलश ट्रेंड दिखा रहा है. अपट्रेंड मोमेंट आगे भी जारी रहने वाला है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 670-690 का लेवल दिखा सकता है.

Vedanta Limited

CMP: 330 रुपये
Buy Range: 330-324 रुपये
Stop loss: 310 रुपये
Upside: 10% –15%

Vedanta ने वीकली चार्ट पर 326 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम क साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA’s के पार है जो बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 360-377 का लेवल दिखा सकता है.

Larsen & Toubro

CMP: 2246 रुपये
Buy Range: 2240-2196 रुपये
Stop loss: 2130 रुपये
Upside: 8%-11%

Larsen & Toubro सभी टाइम फ्रेम पर मजबूत अपट्रेंड दिखा रहा है और हायर टॉप्‍स एंड बॉटम की सीरीज बना रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर ने 2200 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम क साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA’s के पार है जो बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 2395-2460 का लेवल दिखा सकता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 23-01-2023 at 16:47 IST

TRENDING NOW

Business News